नरेंद्र मोदी ने झारखंड में शानदार सौगातों का पिटारा ही खोल दिया

Narendra Modi opened a box of wonderful gifts in Jharkhand

Narendra Modi opened a box of wonderful gifts in Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में शानदार सौगातों का पिटारा ही खोल दिया है। यहां पर पीएम मोदी ने 35,700 करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। वहीं देश की प्रसिद्ध उर्वरक नगरी सिंदरी को 8939 करोड़ की लागत से स्थापित नए उर्वरक कारखाने का लोकार्पण कर एक तरह से तोहफा दे दिया है। धनबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन का उद्घाटन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ भी किया है।
यहां आपको बतलाते चलें कि झारखंड की सिंदरी नगरी को उर्वरक नगरी भी कहा जाता है। दरअसल यहां पर देश का सबसे पहला उर्वरक कारखाना 2 मार्च 1951 को प्रारंभ किया गया था। तकनीकी कारणों से लगातार हो रहे नुकसान की वजह से इस कारखाने को 31 दिसंबर 2002 में बंद कर दिया गया था।

इसके बाद हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड के नए संयंत्र का पिछले साल ही निर्माण हुआ है। यहां से व्यावसायिक उत्पादन की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक इस नए संयंत्र का औपचारिक उद्घाटन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस कारखाने के पुनरुद्धार में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाई थी। इसके तहत उन्होंने 25 मई, 2018 को कारखाने के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी थी। यह उर्वरक संयंत्र कोल इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम होते हुए यहां से प्रतिदिन 2250 मीट्रिक टन अमोनिया और 3850 टन यूरिया उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बताया जाता है कि पीएम मोदी के हाथों देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन का उद्घाटन हो गया है। इससे इलाके के लाखों लोगों द्वारा की जा रही मांग भी पूरी हो जाएगी। इस सबंध में रेलवे का कहना है कि 38.110 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का 753.48 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है। इस मार्ग से देवघर, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार आदि नगर कनेक्ट होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले तक डिब्रूगढ़ से नॉर्थ बैंक होते हुए देवघर तक सीधी रेल व्यवस्था नहीं थी।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like