इंदौर में श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार- 2023 प्रविष्टि की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 24 …


इंदौर! (देवपुरी वंदना) पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य और समर्पित योगदान के लिए सामाजिक ,धार्मिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक, मानव हितार्थ सेवा कार्यों के लिए समर्पित श्रीफल परिवार अन्तर्गत श्रीफल फाउण्डेशन की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित 15 वाँ श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार -2023 श्रीफल परिवार के संस्थापक अंतर्मुखी मुनि श्री 108‌ पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में इन्दौर में आयोजित होगा सभी को विदित है कि
श्रीफल पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 से हुई थी। 2009 से स्व. कर्पूरचन्द्र कुलिश स्मृति और सन् 2009 से अतुल्यसागर स्मृति पुरस्कार में श्रीफल पुरस्कार देने का क्रम प्रारम्भ हुआ। उसके बाद सन् 2011 से भगवान बाहुबली स्मृति पुरस्कार, सन् 2013 से चारूकीर्ति भट्टारक स्वामी, सन् 2015 से आचार्य अभिनन्दनसागर स्मृति पुरस्कार, श्रवणबेलगोला स्मृति पुरस्कार और सन् 2017 से रत्नम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति पुरस्कार देना प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत अब तक 74 पत्रकारों/विद्वानों को सम्मानित किया जा चुका
वर्ष 2021 – 2022 का 13वाँ एवं 14वाँ पुरुस्कार विगत 7 जनवरी 2024 को गरिमापूर्ण समारोह में देश के वरिष्ठ विद्वानों/पत्रकारों को भव्य ऐतिहासिक आयोजन के तहत इंदौर में प्रदान किये गए।
इन पुरस्कारों के अन्तर्गत जैन दर्शन के विद्वानों, जैन पत्रकारों सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे, देश के 7 पत्रकारों/विद्वानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
चारित्र चक्रवती श्री आचार्य श्री शान्तिसागर विद्वत पुरस्कार
आचार्य श्री 108 अभिनन्दन सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
चारूकीर्ति भट्टारक स्वामी श्रवणबेलगोला स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
अतुल्यसागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
रत्नम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
स्व. कर्पूरचन्द्र कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार
इन सभी सात कैटेगरी में पत्रकारों/विद्वानों का सम्मान प्रतीक चिन्ह, 21 हजार रुपए, अभिनन्दन पत्र, स्वागत माला व तिलक और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाता रहा हैं। पुरस्कार का चयन निर्णायक मण्डल द्वारा किया जाता है। वर्ष 2023 के पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियाँ 10 अप्रैल 2024 आमन्त्रित हैं, प्रविष्टियाँ पुरस्कार संयोजक के पते पर ही भेजें। जिन पत्रकारों/विद्वतगणों ने पूर्व में अपनी प्रविष्टियाँ भेजी हैं, वह अब ना भेजें उन्हें हम सम्मिलित कर लेंगे।
‌-:संयोजक:-
सुबोध जैन “मारौरा”
विशुद्ध-विनत छाया,
इन्दौर (म. प्र.) 452010
44 भाग्य श्री कालोनी विजयनगर +91 8818881434 [email protected]

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like