मुरैना बड़ा जैन मंदिर प्रवंधकारिणी कमेटी का चुनाव 24 मार्च को
मुरेना ( मनोज जैन नायक) नगर के बड़ा जैन मंदिर प्रवंधकारिणी की नवीन कमेटी के गठन हेतु निर्वाचन 24 मार्च को होगा ।
बड़ा जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेशचंद बंगाली एवम मंत्री एडवोकेट धर्मेंद्र जैन के मुताबिक श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर कमेटी पंजीयन फर्म्स एंड सोसाइटी म. प्र.एक्ट 1973 के तहत रजिस्टर्ड संस्था है । कमेटी के विधान के मुताबिक प्रति तीन वर्ष पश्चात नवीन कमेटी का गठन होता है । नवीन कमेटी के निर्वाचन हेतु सुनील जैन (बीमा वाले) को निर्वाचन अधिकारी एवम अनिल जैन नायक (गढ़ी वाले) को सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया है ।
निर्वाचन अधिकारी जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अवश्यकता होने पर 24 मार्च को मतदान कराया जायेगा । वार्षिक पहुचारे के अनुसार मतदाता सूची को सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है । 06 मार्च तक मतदाता सूची पर आपत्तिया मांगी गई हैं । 09 -10 मार्च को आवेदन पत्र वितरित किए जायेगे, 11-12 मार्च को आवेदन जमा होगें । आवेदनों की जांच उपरांत 15 – 16 मार्च को नाम वापसी के पश्चात 17 मार्च को वैध उम्मीदवारों के नाम घोषित होगें । आवश्यकता होने पर रविवार 24 मार्च 2024 को प्रातः 08 बजे से 03 बजे तक बड़ा जैन मंदिर प्रांगण में मतपत्रों द्वारा निर्वाचन होगा । इसी दिन शाम 06 बजे से मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम घोषित होगें ।
मंदिर कमेटी के विधानानुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष, ऑडिटर (दो), कार्यकारिणी सदस्य (दस) इस प्रकार कुल 17 सदस्यीय प्रवंधकारिणी का निर्वाचन होगा । जिसके लिए सकल जैन समाज पंचायत मुरेना मतदान में हिस्सा लेगी । निर्वाचन संबंधी नियमावली जारी कर दी गई है, सभी को उसका पालन करना अनिवार्य होगा ।