4 प्रदेश, 6 शहर की मातृत्व शक्तियों ने महिला दिवस पर जल संवर्धन का लिया संकल्प

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) सभी को विदित है कि जल (पानी ) हमारे जीवन के लिए अभिन्न और महत्वपूर्ण है। यह हमारे शरीर के ऊर्जा स्रोत, स्वास्थ्य और संतुलित विकास का मूल आधार है। जल के बिना हम न तो जीवित रह सकते हैं और न ही कोई जीवन रूपी रचना अस्तित्व में आ सकती है। इसके साथ ही, जल हमें स्वच्छता, संपन्नता और समृद्धि की ओर ले जाता है। यह समुद्रों, नदियों, झीलों और तालाबों के रूप में प्रकृति में विद्यमान है और हमें इसे बचाएं और संरक्षित रखने की जरूरत है। इसलिए, हमें जल के महत्व को समझना चाहिए और इसकी सुरक्षा और उपयोग को संभालने का संकल्प लेना चाहिए। जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि आजकल जल की उपलब्धता में कमी हो रही है। बढ़ती आबादी, विनियमित जल उपयोग और अवैध जल प्रदूषण के कारण नदियां, झीलें और अंतर्देशीय जल संरचनाएं प्रदूषित हो रही हैं। इससे पृथ्वी की जल संसाधनों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है और पानी के उपयोग की उचित व्यवस्था में कमी होती है। जल के महत्व को समझकर हमें जल संरक्षण के लिए संज्ञान बद्ध और सतर्क बनना चाहिए। हमें जल की बचत करनी चाहिए, अपने उपयोग में सतर्क रहना चाहिए, पृथ्वी के जल संसाधनों को संरक्षित रखने के लिए जल संरचना को सुधारना चाहिए, और समुदाय को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहिए। इसके साथ ही, हमें सुरक्षित पीने के पानी की उपलब्धता के लिए जल संचय की तकनीकों का उपयोग करना चाहिए। जल संरक्षण के माध्यम से हम स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और आने वाले पीढ़ियों को भी संतुष्टि और सुरक्षा दे सकते हैं। जल के महत्व की प्रतिभा होना चाहिए और इसकी संरक्षण को हमारी प्राथमिकता बनाना चाहिए ! यही दृढ़ संकल्प व इच्छा शक्ति की भावनाओं को लेकर ‌ महिला दिवस पर बच्चो के आग्रह से चार प्रदेश के 6 शहरों की सहेलियों ने इंदौर में एकत्रित होकर, उत्साह और आनंद से महिला दिवस मनाया और साथ ही अपने – अपने शहर मे सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, ज्ञानवर्धक व मानव हितार्थ, विख्यात सखी सहेलियायो ने मानव, व मुक प्राणीयो के सरोकार हेतु जल संवर्धन के लिए कार्य करने का संकल्प लिया मीनू कटारिया, अरुणा हरिया, तृप्ति पाटोदी ने बताया कि सभी सखी जल संवर्धन पर अपने शहर मे बनाये ग्रुपों द्वारा किये जार हे कार्यो को साझा भी करेंगी और इस तरह के सामाजिक उत्थान के कार्य हम सभी करती रहेंगी और सभी से जल संवर्धन के लिए आगृह भी करेंगे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like