17 मार्च को पंचामृत अभिषेक श्री आचार्य शांतिसागर स्मारक श्री 1008 आदिनाथ बाहुबली दिगम्बर जैन मंदिर बोरीवली मुंबई मे..

.. मुंबई ( देवपुरी वंदना )आपको आमंत्रित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री 108 आचार्य शांतिसागर स्मारक, श्री 1008 आदिनाथ वाहुवली दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवम् श्री आदिनाथ महिला मंडल बोरीवली (प.) द्वारा रविवार, दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे से महिला दिवस के उपलक्ष में परम् पूज्य गणाचार्य श्री 108 पुष्पदतसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद और परम पूज्य भक्तामरवाले बाबा ज्योतिषाचार्य डॉ. श्री 108 प्रणामसागरजी महाराज के परम सानिध्य में एवम् प्रमुख अतिथी मा. श्री पियुषजी गोयल (केंद्रीय कॅबिनेट मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, भारत सरकार) (उत्तर मुंबई लोकसना उन्निध्यार, भा.ज.पा.) की उपस्थिती में अतिशय क्षेत्र पोदनपुर, तीनमूर्ति की पावन धरा पर महिलाओं द्वारा पंचामृत अभिषेक करने का अमूल्य अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः आप सभी इस पावन बेला में पधारकर पूण्यार्जन कर अपना जीवन सफल बनायें।
निवेदक :-
आचार्य श्री 108 शांतिसागर स्मारक श्री 1008 आदिनाथ बाहुबली दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट
एवम् श्री आदिनाथ महिला मंडल, बोरीवली मुंबई (प.)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like