धनाभाव से समाज का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो —- पोरवाड़ सहायक फंड”


बड़वाह! (देवपुरी वंदना) समाज के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सहयोग प्रदान करने वाली 75 वर्ष पुरानी दिगंबर जैन पोरवाड़ सहायक फंड संस्था ने शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए अलख जगाना शुरू कर दिया है। संस्था के उपाध्यक्ष अमरीष जैन एवं मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि समाज का कोई भी बच्चा पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सा से वंचित न हो पाए। इस हेतु संस्था अध्यक्ष राजमल जैन, महामंत्री निशिथ जैन उपाध्यक्ष अजय शाह ने समाज के जरूरतमंद बच्चों से सहायतार्थ राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित किया है ।समाज का विकास तभी संभव होगा जब जरूरतमंद को समय पर शिक्षा एवं चिकित्सा हेतु सहयोग राशि प्राप्त होगी। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।
संस्था के अनुयाई डेविड जैन ने भी अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के भविष्य सुधारने के लिए उनकी बुनियादी शिक्षा पर सर्वाधिक समय, श्रम और साधन लगाने की जरूरत है। जरूरतमंद की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। बच्चों को उचित शिक्षा एवं सही राह दिखाना समाज का फर्ज है। संस्था के शशि जैन ने कहां की समाज में ऐसे बच्चे जिन्हें उचित शिक्षा हेतु राशि की जरूरत है वह अपने सहायतार्थ राशि प्राप्त करने हेतु फार्म शीघ्र जमा करावे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like