इंदौर छत्रपति नगर में 19 मार्च से पंचकल्याणक महामहोत्सव का शुभारंभ
इंदौर ! छत्रपति नगर स्थित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय के विस्तार एवं नवीनीकरण का कार्य संपन्न होने के बाद दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च तक दलाल बाग परिसर छत्रपति नगर में मुनि श्री विमल सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज के सानिध्य में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद से होने वाले भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व मेला में महोत्सव के प्रमुख पात्र बनने का सौभाग्य अर्जित करने वाले सौधर्म इंद्र-इंद्राणी श्री रोहिल पारुल रसिया, भगवान के माता-पिता बने श्री अतुल- प्रिया जैन सुपारी वाला, महामंडलेश्वर श्री नरेंद्र- सुनीता नायक, ब्रह्म इंद्र श्री राकेश -पदमजा नायक,राजा सोम दिलीप सारिका जैन मान स्तंभ पुन्यार्जक श्री वीरेंद्र, भूपेंद्र एवं जितेंद्र जैन देवरीवाला परिवार एवं मूर्ति पुण्यार्जक श्री उत्तमचंद, राजेश, सनत एवं श्रुत जैन (सोनू) केवलारी वाला आदि पुण्यार्जक पात्रों के घर खुशियां मनाई जा रही है, एवं समाज के द्वारा माता-पिता की गोद भरी जा
रही है, और बधाई एवं भक्ति पूर्ण मंगल गीतों की संगीतमयी सुरमई संध्या सजाई जा रही है जिसमें सुमधुर गायिका श्रीमती सोनाली जैन द्वारा अपने मधुर कंठ से भक्ति एवं बधाई गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान की जा रही हैं।
प्रस्तुत है कुछ गीतों की बानगीमंदिर बन गया सबसे न्यारा, सबसे प्यारा, बाबा तुमको आना है ,आदिनाथ की हो जय जय तुमको झूम के गाना है/जैन धर्म की आई सबसे अनमोल घड़ी, पंचकल्याण है आया, छाई खुशियां बड़ी/छत्रपति नगर में आनंद छाया, नर- नारी का मन हर्षाया विद्या सागर विशुध्द सागर नाम रे आदि। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी समाज श्रेष्ठि सर्वश्री दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन डी के जैन, सुदीप जैन, , अनिल रावत, डॉ बी सी जैन, कमल जैन, दिलीप जैन, राजेश दद्दू ,महिपाल बक्षी, डी एल जैन, श्रीमती मुक्ता जैन, श्रीमती समता सोधिया एवं आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं ट्रस्टी आदि समाज जन भारी संख्या में उपस्थित रहे एवं सभी ने पुण्यार्जक परिवारों के पुण्य की अनुमोदना करते हुए मोतियों की माला पहनाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं पुण्यार्जक परिवार द्वारा प्रभावना स्वरूप सभी को श्रीफल भेंट किए गए एवं दुग्ध पान कराया गया।
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी