इंदौर महावीर जन्म कल्याण महोत्सव शोभा यात्रा के प्रमुख संयोजक एम .के. जैन, परम सरंक्षक, दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर होगे

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ‌) श्री दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर की कार्यकारिणी सभा का आयोजन रेस कोर्स रोड स्थित, जैन मिठाई रेस्टोरेंट पर हुआ।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पटोदी, एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि इस वर्ष 21 अप्रैल 2024, रविवार को, चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन भगवान श्री1008 महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। महावीर जयंती पर निकलने वाले जुलूस का प्रमुख संयोजक श्री एम के जैन, परम संरक्षक दिगंबर जैन , समाज सामाजिक संसद, इंदौर को बनाया गया। अन्य संयोजक भी शीघ्र ही साधारण सभा में बनाए जाएंगे। महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे, ब्लड डोनेशन भी किया जाएगा । सभी मंदिरों व घरों में एक दिन पूर्व से ही लाइटिंग, जैन ध्वज लगाए जाएंगे ।
समाज के महामंत्री श्री सुशील पांड्या ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कांच मंदिर से परंपरागत रूप से निकलने वाली स्वर्ण रथ यात्रा दोपहर 2:30 बजे निकाली जाएगी। स्वर्ण रथ के सारथी का चयन शीघ्र ही किया जाएगा। यात्रा कांच मंदिर से मल्हारगंज, गोराकुंड , खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पर पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन के बाद पिछले वर्ष किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए पारितोषिक भी वितरित किए जाएंगे। महावीर टाइम्स का विमोचन भी होगा। श्री जी का अभिषेक शाम 6:00 बजे किया जाएगा। तत्पश्चात वात्सल्य भोज का आयोजन भी इतवारिया बाजार में ही होगा।
इस अवसर पर श्री विमल अजमेरा, बाहुबली पांड्या, अरविंद जैन एडवोकेट, प्रतिपाल टोंग्या, दिलीप पाटनी, टी के वेद, नवीन गोधा, देवेंद्र सोगानी, सतीश जैन, ऋषभ पाटनी, कमलेश कासलीवाल,डी के जैन ( रिटायर्ड डीएसपी), आदिश्वर जैन, नीरज मोदी, कुशल राज जैन, हेमंत जैन,संजय कासलीवाल, डॉ. जैनेन्द्र जैन,विनोद जैन, सुभाष सेठिया, अशोक खासगीवाला, मधुर गंगवाल, प्रिंसपाल टोंग्या, पवन जैन, दिलीप लुहाड़िया आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
सभा का शुभारंभ मंगलाचरण के पश्चात शांतिनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से एवं समापन शांति पाठ से हुआ ।

सतीश जैन (इला बैंक)
प्रचार प्रमुख
दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद , इंदौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like