इंदौर के दलालबाग परिसर में 24 मार्च को आचार्य श्री के संस्मरण मे आकर्षक लेजर लाइट शो

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) जैन समाज के हृदय स्थल व मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर जहां आप और हम सभी के पुण्योदय के चलते श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का लाभ तो हम सब ले ही रहे हैं उसके साथ-साथ पाषाण से परमात्मा बनने तक के लिए पंचकल्याण प्रतिष्ठान महोत्सव बड़ी धूमधाम से शहर के पश्चिम क्षेत्र (दलाल बाग परिसर) छत्रपति नगर में चल रहा है जिसे और यादगार बनाने के लिए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में रंग बिरंगे होली के एक दिन पूर्व आगामी रविवार 24 मार्च 2024 को संध्या काल के मनमोहक वातावरण में 7:30 बजे दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति के महामहिम एवं समाधिस्थ प्रातः स्मरणीय गुरु भगवन आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की स्मृति में स्थानीय गुरु भक्त परिवार के सौजन्य से एक संस्मरण एवं विनयांजलि कार्यक्रम एक शाम गुरुवर चरणों में होगा। मुनि 108 श्री विमल सागर जी एवं मुनि श्री 108 अनंत सागर जी के आशीर्वाद एवं सानिध्य में ब्रह्मचारी विनय भैया के दिशा निर्देशन में चल रहे भक्ति भाव में आचार्य श्री 108 के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष आकर्षित, रंगारंग, मनमोहक सांस्कृतिक लेजर शो का प्रदर्शन होगा तत्पश्चात इंदौर गौरव स्वर लहरियों के सुपर आवाज के जादूगर चिंतन बाकीवाल अपने अद्भुत मंत्र मुग्ध लाजवाब संगीतमय गीतों के माध्यम से गुरु वंदना प्रस्तुत करेंगे। इन के साथ इंदौर शहर ही नहीं वल्कि संपूर्ण राष्ट्र में विख्यात कवि सत्यनारायण सत्तन, कवि चंद्रसेन जैन भोपाल, कलम के धनी चिंतन व मननशील गंभीर पत्रकारिता के द्वारा समाज व राष्ट्र को विषय वास्तु अनुरूप सोचने पर मजबूर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा एवं आचार्य श्री के अन्नय गुरु भक्त उद्योगपति ‌ आजाद कुमार जैन आचार्य श्री जी के संबंध में अपने संस्मरणो का ताना-बाना प्रस्तुत करेंगे जिसे सुनकर आप भी गुरु एवं भक्तों के संबंध की गहराइयों को नापते हुए एक गति प्रदान करेंगे । छत्रपति नगर के श्री दिगंबर जैन समाज गुरु भक्त परिवार आप सभी से अद्भुत नजारे गुरु व भक्त के इस अनूठे आयोजन का लाभ लेने का आह्वान करता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like