सिद्धचक्र महामण्डल विधान के अंतिम दिन कल रविवार 24 मार्च को चढ़ाए जाएंगे 1024 अर्घ्य एवं सोमवार 25 मार्च को हवन के साथ होगा विधिवत समापन

गुवाहाटी ! (देवपुरी वंदना )असम प्रांत की ऐतिहासिक एवं प्रमुख धर्म नगरी गुवाहाटी के फेन्सी बजार अवस्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर की मुनिसुब्रतनाथ वेदी के समक्ष अष्टाह्निका पर्व के पावन अवसर पर अभूतपूर्व धर्मप्रभावना के साथ चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के अंतिम दिन कल रविवार दिनांक 24/03/2024 को 1024 विशेष अर्घ्यों से सिद्ध भगवंतों की आराधना की जाएगी तथा सोमवार दिनांक 25/03/2024 को हवन एवं विश्व शांति महायज्ञ के साथ अनुष्ठान का विधिवत समापन होगा।
अष्टाह्निका महापर्व के पावन अवसर में आठ दिवसीय उपवास की कठोर साधना में रत श्रीमती प्रीति जैन (ध.प. श्री सुरेन्द्र जैन) एवं श्रीमती कंचन देवी (ध.प. श्री भागचंद बड़जात्या) के व्रतों की श्री दिगम्बर जैन समाज, गुवाहाटी कृत कारित अनुमोदना करते हुए आप दोनों के सुस्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की मंगल कामना करती है।
सिद्धचक्र महामण्डल विधान के कल अंतिम दिवस एवं होली उत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार दिनांक 24/03/2024 को भगवान महावीर धर्मस्थल के प्रांगण में सायं 6:30 बजे से आयोजित होली मिलन समारोह में समाज की एकता बरकरार रखने एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम में कलाकारों का उत्साह वर्धन के लिए आप सभी की गरिमामई उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
जैसा सभी को विदित है कि आचार्य श्री 108 श्री प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ बंगाईगांव की पुण्य धरा पर विराजमान है तथा उनके सान्निध्य में वहां भी महती धर्म प्रभावना के साथ सिद्धचक्र महा मण्डल विधान का आयोजन चल रहा है। आचार्य श्री के दर्शनार्थ एवं उनके सान्निध्य में चल रहे विधान का विशेष धर्मलाभ लेने के इच्छुक धर्मावलंबियों के लिए बंगाईगांव जाने-आने के लिए समाज ने कल रविवार दिनांक 24/03/2024 को एक नि: शुल्क बस की व्यवस्था की है जो सुबह 5:00 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर से छोड़ी जाएगी तथा उसी दिन शाम को 6:00 बजे बंगाईगांव से रवाना होकर पुनः गुवाहाटी आएगी ।
बंगाईगांव जाने-आने के इच्छुक धर्मावलंबियों से निवेदन है कि वे अपना नाम श्री विपिन सोगानी (9435040941), श्री विनय छाबड़ा (9864091478), श्री जितेन्द्र गंगवाल (9435048766) या श्री जितेन्द्र पांड्या (6001787450) को लिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा लें। सीट का आरक्षण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। कृपया समय का ध्यान रखें। निवेदक :-
महावीर जैन हाथीगोला अध्यक्ष
बीरेंद्र कुमार सरावगी मंत्री
श्री दिगम्बर जैन पंचायत, गुवाहाटी (असम)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like