आओ बड़नगर वालों एक साथ हम समाज के उम्मीदवार की ताकत बने
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) जाना पहचाना मालवा का व्यापारिक शहर बड़नगर जो खान-पान, साज-बाज, आव-भगत और संस्कार-संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रहा है व रहेगा । बड़नगर शहर के निकटतम मिनी माया नगरी इंदौर, स्वर्ण नगरी के नाम से जाना जाने वाला रतलाम, महाकाल की नगरी उज्जैन के साथ ही धार, बदनावर, खाचरोद व उन्हेल जैसे प्रगतिशील शहर से पारिवारिक, व्यापारिक, राजनैतिक व व्यवहारिक क्षेत्र में सौहार्द मधुर संबंध निभाने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहने वाला बड़नगर शहर अपने कर्म एवं जन्म वीरो को बुला रहा है । बड़ा अच्छा प्रसंग शुभ अवसर लेकर आया है। हम सबके लाडले अक्षय कांति बम से शायद ही कोई अनभिज्ञ होगा, अपनी लगन मेहनत जुनून से आज वह हमें गोरवान्वित व फक्र महसूस करता है जिसने न सिर्फ अपने जीवन में अपने कुल-परिवार मगर सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, मानव व मुक प्राणीयो की सेवा का अलख जगाया । साथ ही साथ इंदौर शहर में अपनी राजनैतिक क्षेत्र में भी उच्च पायदान को प्राप्त करते हुए एक नई सोच – नई दिशा का आगाज करते हुए लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन पत्र भरने जा रहे हैं ।
बड़नगर शहर के निकटतम ग्रामीण शहरी क्षेत्र में निवासरत साधर्मी बंधुओ से सविनय निवेदन है कि देश व राष्ट्र में चल रहे राजनैतिक स्तर पर जैन समाज व धर्म का अस्तित्व लगभग शून्य की ओर तेजी से अग्रसर होता जा रहा है।महत्वाकांक्षी व जल्द आर्थिक लाभ पाने की चाह रखने वाले अनैतिक कार्यो के कारण हमारे आराध्य देव भूमियों पर कब्जा प्रवृत्ति से हमारे व हमारे पूर्वजों की साधना, आराधना, श्रद्धा, आस्था – भक्ति पर चोट पहुंचाई जा रही है । आओ हम सब एक साथ आकर अपने वर्चस्व से शहर व देश को अपनी शक्ति की ताकत दिखाते हुए अपने लाडले अक्षय कांति बम को एक सीढी बन हम अपने धर्म व समाज को ऊंचाई दे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे धर्म, समाज, कुल, परिवार, संस्कार-संस्कृति को आनंदमय जीवन दें न कि किसी का भय या डर का असली बनीये मिले हुए अवसर को नहीं भूलते अब निर्णय आपके हाथ में है आप अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देना चाहते हैं !! शांतिलाल काला ✍🏻
पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस बड़नगर 9425362687