चलो चांदखेड़ी श्री 1008 आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव दो-तीन अप्रैल को ..

 झालावाड़ ! (देवपुरी वंदना) चांदखेड़ी में भगवान आदिनाथ (प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव) की लाल पत्थर से बनी, 6.25 फीट ऊंची 6.25 फीट ऊंची एक अत्यंत सुंदर मूर्ति 12 फीट भूमिगत तहखाने में स्थापित है। इस पर वीएस 512 अंकित है। यह मूर्ति अनोखी विशेषताओं वाली एवं चमत्कारी है। मंदिर के पूरा होने का जश्न वीएस 1746 में भट्टारक जगत कीर्तिजी के नेतृत्व में मनाया गया था।

ऐसा कहा जाता है कि प्रमुख देवता भगवान श्री 1008 आदिनाथजी की प्रतिमा जी के पीछे रत्नों से बनी भगवान (भगवान) चंद्रप्रभु की एक अद्भुत मूर्ति है, जो है आजकल एक दीवार से बंद कर दिया गया है।इस मंदिर का निर्माण कोटा राज्य के सचिव श्री किशन दास मारिया ने वीएस 1730 से वीएस 1746 के दौरान करवाया था। यह मूर्ति शेरगढ़- बारापति क्षेत्र के जंगल से पाई गई थी और लाई गई थी। इस प्रकार की इतनी सुंदर और आकर्षक मूर्ति दुर्लभ और अनोखी मानी जाती है। चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी राजस्थान में दो दिवसीय आयोजन के साथ भगवान श्री 1008 आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव 2-3 अप्रैल को मनाई जाएगी चांदखेड़ी चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री 1008 आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव 2 व 3 अप्रैल को होने जा रहे हैं आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की जा चुकी है तीर्थ क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आयोजन प्रारंभ होगा तो ऐसा लगेगा जैसे कोई जैन समाज का कुंभ का मेला लगा हो। क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष हुकुम जैन काका ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्षोंनुसार 02 अप्रैल एवं 03 अप्रैल 2024 को भव्य आयोजन होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में 2 अप्रैल को प्रातः बेला में मूल नायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न होगी। इसके उपरांत ध्वजारोहण, 11:00 बजे साधारण सभा में विस्तृत चर्चा के बाद वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र कमेटी के सदस्य शेरगढ़ के लिए रवाना होंगे। 02 अप्रैल की रात्री में महिला मंडल के द्वारा सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रम में अतिशयकारी आदिनाथ पाड़ाखोह से चांदखेड़ी एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज पर नाटिका का मंचन किया जाएगा।

03 अप्रैल कोआदिनाथ जयंती के अवसर पर मूल नायक आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की जाएगी। उसके बाद श्री जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें घोड़े मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे। इस अवसर पर सभी जगह दीप जलाए जाएंगे। एवं गौशाला के पास पार्किंग का लोकार्पण, स्वागत स्थल का लोकार्पण, बन रहे नवीन विद्यालय भूमि का शिलान्यास किया जाएगा।

हो रहे आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर होंगे। अध्यक्षता अर्चना जैन नीति आयोग सदस्य करेगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह राठौड़ जिला कलेक्टर, झालावाड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि जवाहर जैन होंगे। इसी के साथ अन्य वरिष्ठ जन आयोजन में सम्मिलित होंगे।

आयोजन को लेकर पधारने वाले अतिथियों के अतिथि सत्कार एवं समस्त प्रकार की व्यवस्था के लिए पृथक पृथक समितियां बनाई गई है। आने वाले अतिथियों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्थाएं समिति द्वारा की गई है समिति द्वारा क्षेत्रीय व भारत देश में निवासरत सभी श्रावक- श्राविकाओं से आह्वान किया गया है कि है इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like