भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव ”अहिंसा रथ यात्रा ” 8 – 11 अप्रैल 2024 को कानकी , सिलीगुड़ी, कुच बिहार, माथा भांगा मे ……

इंदौर ‌ ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य देव 1008 भगवान महावीर 2550 वाँ निर्वाणोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु समस्त जैन समाज के श्रेष्ठीगण एवं विशिष्टजनों की उपिस्थिति मे विगत दिनो से पावापुरी अहिंसा रथ का भ्रमण प्रारंभ कर दिया है
बड़े हर्ष का प्रसंग रहा कि 50 वर्ष पूर्व समग्र जैन समाज ने भारत देश में भगवान महावीर स्वामी का 2500 वॉ निर्वाण महोत्सव भारत एवं समस्त राज्यों की सरकारों के पूर्ण सहयोग से मनाया था। जिसमें जिनशासन व जैन धर्म की बहुत प्रभावना हुई थी और एकता का शंखनाद हुआ था। उसी से 50 वर्ष बाद पुनः यह अवसर हम सभी को एकता का परिचय देने के लिए आ रहा है। अतः वर्ष 2023-2024 हर दृष्टि से भावना समर्पण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सभी के सहयोग से होने वाला है। श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परम्परा चार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज की व देश में विराजित श्रमण परंपरा की प्रेरणा से व आशीर्वाद व सानिध्य में हमारे अंतिम तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के लिए समस्त समाज के श्रेष्ठीगणो के मध्य भव्य आकर्षक, स्मरणीय , सर्वसुविधा लिए पावापुरी अहिंसा रथ पूरे देश में धर्म प्रचार हेतु के लिए शोभायात्रा के साथ भ्रमण कराया जा रहा‌ है ।

देश के सभी श्रावक – श्राविकाओ से निवेदन है कि जब रथ आपके शहर गांव में आए तब आप अहिंसा रथ यात्रा का पुण्य लाभ लेते हुए रथ प्रवर्तन में शांति धारा , सोधर्मेंद्र, कुबेर इंद्र ,सारथी, व आरती की बोली लेकर धर्म सभा में उपस्थित रहते हुए । मानवीय जीवन का पुण्यार्जन करें
भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे हैं पावापुरी अहिंसा रथ के लिए आपसे अनुरोध है कि भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण के उपलक्ष्य में पावापुरी अहिंसा रथ को आप अपने-अपने मंदिर,धर्मस्थलों में सभा व शोभायात्रा के लिए शीघ्र ही संपर्क करे ! ‌‌ आगामी पश्चिम बंगाल रथ प्रवर्तन कार्यक्रम :-
सोमवार 8 अप्रैल 2024 ( कानकी )
बुधवार 10 अप्रैल 2024 ( सिलीगुड़ी ) गुरुवार 11 अप्रैल 2024
कुचबिहार, माथा भांगा और दिनहट्टा दुलीचंद सेठी (अध्यक्ष- कानकी) विनोद काला (पूर्वाचल संरक्षक)रोशन सेठी (प. बंगाल मंत्री प्रसन्न कुमार पाण्डया (अध्यक्ष- सिलीगुड़ी)
रथ प्रवर्तन संयोजक
श्रीचंद जैन (अध्यक्ष- कुच बिहार)
पूर्वाचल एवं पश्चिम बंगाल रथ प्रवर्तन समिति
राजकुमार सेठी (पूर्वाचल अध्यक्ष) 93398 26125
दिनेश जैन गंगवाल (अध्यक्ष पश्चिम बंगाल)
सुनील पहाड़िया (प. बंगाल कोषाध्यक्ष) संजय सरावगी (अध्यक्ष- माथा भांगा)
विमल सेठी (अध्यक्ष- दिनहट्टा ) मंयक गंगवाल (पश्चिम बंगाल संगठन मंत्री)
सम्पर्क सूत्र :- साहिल जैन ”झाँझरी” (राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री एवं महामंत्री पश्चिम बंगाल) 9046219324
आयोजक :- भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (रजि.)
गजराज जैन गंगवाल अध्यक्ष
डॉ. दीपक जैन महामंत्री
सत्य भूषण जैन मुख्य संयोजक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like