अहमदाबाद के श्री गिरधर नगर जैन संघ द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए लाखों कुंडो का किया गया …


अहमदाबाद ! (देवपुरी वंदना ) ऐसा कहा जाता है कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है। मगर भूखे- प्यासे पक्षियों को दाना और पानी देने से भी आप बहुत सारा पुण्य कमा सकते हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शास्त्रों में पक्षियों को भोजन और पानी देने का विशेष महत्व बताया गया है। खासतौर पर इस वक्त गर्मियों के मौसम में बहुत सारे पक्षियों की प्यास से तड़प कर मृत्यु हो जाती है।
‘पक्षियों का संबंध राहु-केतु ग्रह से होता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में यह दोनों ग्रह कमजोर हैं या फिर आपको उन्हें सदैव मजबूत बनाए रखना है तो आपको पक्षियों को भोजन और पानी जरूर देना चाहिए।’


पक्षियों को पानी पिलाने के फायदे-
पक्षियों के घर के आंगन और बालकनी में आने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा भी आती है। ऐसे में यदि आप नियमित पक्षियों को पानी पिलाती हैं, तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। आपको यदि डिप्रेशन की समस्या है तो वह कम हो जाती है। आपका दिमाग शांत रहता है।
पक्षियों को भोजन और पानी देने से कुंडली में यदि राहु-केतु वक्री हैं, तो उनकी स्थिति में सुधार होता है। आपको बता दें कि दोनों ही ग्रह पापी ग्रह कहलाते हैं और यदि इनकी स्थिति खराब होती है, तो आपके जीवन में कठिनाइयां आती हैं।
पक्षियों को पानी देने से आप पुण्य अर्जित करते हैं और अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं।
यदि किसी कन्या की बहुत समय से शादी में बाधा आ रही है, तो उसे भी पक्षियों को नियमित पानी पिलाना चाहिए। ऐसा करने शुक्र ग्रह मजबूत होता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह राहु-केतु का मित्र ग्रह है। धर्म , समाज में पवित्र माने गए पक्षियों के नाम-
कौआ, गौरैया, कबूतर, नीलकंठ और तोता कुछ ऐसे पक्षियों के नाम हैं, जिन्हें समाज,धर्म में शुभ माना गया है। वैसे तो हर पक्षी को पानी देना चाहिए मगर इन पक्षियों के लिए विशेष रूप से पानी का पात्र रखना चाहिए। इन सभी पक्षियों को किसी न किसी देवी-देवता से जोड़ कर देखा जाता है।
दें पक्षियों को पानी मिट्टी सबसे शुभ माना गया है। मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को भी धर्म ,समाज में विशेष महत्व दिया गया है। इसलिए यदि आप पक्षियों को मिट्टी के पात्र में पानी देती हैं, तो यह शुभ होगा।
यदि आपके घर में भी पक्षी आते हैं, तो उनके लिए एक साफ मिट्टी के पात्र में पानी भरकर रखें। श्री गिरधर नगर जैन संघ शाही बाग़ ने आज पक्षियों को पानी पिलाने के लिए कुंड वितरण अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत, संघ द्वारा कुंड वितरण किए गए। “गर्मी के मौसम में, पक्षियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस अभियान का उद्देश्य पक्षियों को पानी उपलब्ध कराना है और उनकी जान बचाना है। कुंड मिट्टी से बने हैं और इन्हें आसानी यह कही भी स्थापित किया जा सकता है। इन कुंडों में पानी भरने के लिए, संघ ने लोगों से स्वेच्छा से योगदान करने का आग्रह किया है। संघ ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर और दुकान के आस – पास कुंड स्थापित करें। इससे पक्षियों को पानी मिलने में मदद मिलेगी और वे गर्मी के मौसम में जीवित रह सकेंगे।
यह अभियान श्री गिरधर नगर जैन संघ द्वारा पक्षियों के प्रति दया और करुणा करने का एक सराहनीय प्रयास है।

दिनेश देवड़ा धोका  अहमदाबाद गुजरात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like