इंदौर में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान मे आज से आदिनाथ से महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महामहोत्सव का आगाज
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्या प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान आदिनाथ से अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महापर्व के पावन प्रसंग के अवसर पर सामाजिक, धार्मिक,सांस्कृतिक , शैक्षणिक, मानव हितार्थ कार्यों को भारत देश अपने अपने क्षेत्रों, शहरों, कस्बों में प्रत्येक जैन घर पर जैन पताका आकर्षक रोशनी, संध्या दीपक,स्वर्ण रथ यात्रा, प्रातः प्रभात फेरी,शोभा यात्रा, जन्मकल्याणक समारोह, भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक, महामस्तकाभिषेक, पूजन, विधान, भजन संध्या, पालना, संगोष्ठी व अन्य आयोजन करने का 19 दिवसीय महापर्व 03 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 अंतिम 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी जी का अहिंसा परमो धर्म का संदेश समाज में आज भी चल रहा है । मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी जैन समाज का हृदय स्थल इंदौर शहर के दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वाधान में और अंतर्मुखी मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी के आशीर्वाद व सानिध्य में 19 दिवस में समय एवं सुविधा अनुरूप शहर के विभिन्न पृथक पृथक मंदिरों में अभिषेक शांति धारा मुनि श्री के प्रवचन व शिक्षाप्रद आवश्यक आयोजन होगे जिसमें आज इंदौर शहर में स्थित स्कीम नंबर 78 के दिगंबर जैन मंदिर से आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव से आगाज होगा जिसमें इंदौर के सभी दिगंबर जैन सोशल ग्रुपो व स्थानीय क्षेत्रीय समाज के विशेष सहयोग के साथ दिनांक 04.04.24 महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अहिंसा व ग्रेटर विजय नगर )
05.04.24 विजय नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर विजयनगर )
06.04.24 क्लर्क कॉलोनी, सुखलिया, परदेशी पुरा, मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर बाहुबली व उपसर्ग विजेता )
07.04.24 जावरा वाला मंदिर (दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”शिखर” )
08.04.24 कनाड़िया, तिलक नगर, गोयल नगर मंदिर (दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एक्सीलेंट व प्रॉमिनेंट )
09.04.24 उदय नगर, वैभव नगर, सुख शांति (दिगंबर जैन सोशल ग्रुप” विद्यासागर ‘)
10.04.24 समोवशरण मंदिर कंचन वाग दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ” इंदौर नगर ” व ”शिखर” )
11.04.24 छावनी मंदिर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”जैनम” व ”सन्मति ”)
12.04.24 जैन कॉलोनी मंदिर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”इंदौर मेन” व ”ग्रेटर नेमिनाथ” ) 13.04.24 सुदामा नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप “पुष्प” )
14.04.24 गुमाश्ता नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”अरिहंत” )
15.04.24 हाईलिंक, लीड्स, विद्या पैलेस मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”जीनियस” )
16.04.24 स्मृति नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”डायमंड” )
17.04.24 अंजनी नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”सम्यक चारित्र ” )
18.04.24 कालानी नगर मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”ब्रिलिएंट” व ‘डायमंड’ )
19.04.24 छत्रपति नगर मंदिर (दिगंबर जैन सोशल ग्रुप परवार )
20.04.24 मल्हारगंज, नसिया, रामाशाह, बीस पंथी मंदिर ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ”सम्यक दर्शन”’ व ”पुष्प ”)
21.04.24 को
महावीर जन्म कल्याण महा महोत्सव 19 दिवसीय महोत्सव पुण्यार्जक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, आर.के. जैन (रानेका इंडस्ट्री ) , नवीन गोधा, मुकेश पटौदी आयोजक : –
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, इन्दौर रीजन
वितुल अजमेरा ‘अध्यक्ष’
रितेश पाटनी ‘सचिव ‘
दिगम्बर जैन समाज (सामाजिक संसद) इन्दौर
राजकुमार पाटोदी ‘अध्यक्ष’
सुशील पांड्या ‘ सचिव’
यात्रा कार्यक्रम प्रभारी :- सुशील पांड्या, रमेश बड़जात्या, सनत गंगवाल
राष्ट्रीय नेतृत्व : दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
श्रीमती पुष्पा कासलीवाल
शिरोमणी संरक्षक
राकेश जैन विनायका राष्ट्रीय ‘अध्यक्ष’
विपुल बांझल
राष्ट्रीय ‘महासचिव’
महावीर ट्रस्ट, कीर्ति स्तम्भ, इन्दौर
अमित कासलीवाल “अध्यक्ष’
बाहुबली पांड्या ‘मंत्री’ आदि के साथ आयोजन समिति व दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने इंदौर नगर मे निवासरत सभी श्रावक – श्राविकाओं से धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।