‌ इंदौर में दो तपस्वी निर्ग्रन्थ साधुओं का महामंगल मिलन हुआ

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याण महोत्सव पर्व के पावन दिवस और मॉ अहिल्याबाई की पावन पुण्य धरा और जैन समाज के हृदय स्थल इन्दोर शहर में आचार्य श्री 108 विमल सागर जी के शिष्य मुनि श्री 108 सिध्दांत सागर जी एवम पुष्पगिरी प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी के शिष्य मुनि श्री 108 प्रगल्भ सागर जी का महामंगल मिलन गांधी नगर में हुआ
पुलक मंच परिवार के अध्यक्ष प्रदीप बड़जात्या ने बताया कि इस मिलन को देखकर श्रावक गण बहुत अभिभूत हुए ।
मीडिया प्रभारी वैभव कासलीवाल ने बताया कि ‌मुनि श्री 108 प्रगल्भ सागर जी का विहार सम्मेद शिखर जी की ओर चल रहा है वे वहाँ पर 6 माह की मोन साधना करने जा रहे है इसके पूर्व कठिन साधना में लीन 50 वर्षो पूर्व दीक्षित मुनि श्री108 सिध्दांत सागर जी से इंदौर के गांधीनगर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
आप दोनों साधु मिलन के बाद देश में चर्चित नवनिर्मित महातीर्थ श्री 1008 सुमतिनाथ धाम गोधा एस्टेट में दर्शन करने भी साथ साथ गए।
वहाँ पर इंदौर के मनीष -सपना गोधा एवं परिवार ने दोनो मुनिराजों का पाद पक्षालन किया आरती उतारी ओर तीर्थ के दर्शन करवाये ।
इस पल के साक्षी बने पुलकमन्च के प्रदीप बडजात्या, कमल रावका ,महेंद्र निगोत्या, शैलेश स्वेता काला,अभय झाँझरी , विकास जैन नमकीन आदि सहित समाज जन भी उपस्थित रहे
दो श्रमण परंपरा के संघो के मुनिराजों के मिलन से समाज मे उत्साह का माहौल था
प्रदीप जैन बड़जात्या ✍🏻
अध्यक्ष
पुलकमन्च परिवार
मो.8770133122

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like