मुरैना में होने वाले भगवान महावीर जन्म कल्याणक महा महोत्सव के रमाशंकर लाला नायक मुख्य संयोजक मनोनीत

मुरैना ! (मनोज जैन नायक✍🏻) हमारेआराध्या भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महा महोत्सव 21 अप्रैल 2024 को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । महोत्सव को भव्यता प्रदान करने वावत रमाशंकर जैन “लाला” गढ़ी को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया है ।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियों के लिए श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर कमेटी के नव निर्वाचित मंत्री विनोद जैन ने सकल जैन समाज की बैठक आहूत की । बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र जैन बैंक बालों ने की । जिसमें सर्वसम्मति से रमाशंकर जैन “लाला” गढ़ी वाले को मुख्य संयोजक एवम प्रमोद जैन लश्करिया, सोनू जैन वरहाना, राजीव जैन टीटू गोसपुर को संयोजक मनोनीत किया गया
सकल जैन समाज मुरेना से आम पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव आगामी रविवार 21 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा । इस अवसर पर सभी जैन मंदिरों में आकर्षक मनमोहक सजावट की जायेगी । साथ ही भगवान महावीर स्वामी विधान के साथ जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी । जन्म कल्याणक से एक दिन पूर्व 20 अप्रैल को प्रातः प्रभातफेरी निकाली जाएगी । 21 अप्रैल को विशाल एवम भव्य चल समारोह निकाला जाएगा । चल समारोह में ढोल नगाड़े एवम बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया जायेगा । रथ यात्रा के साथ जैन सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी चलायमान रहेंगी । इसके पूर्व प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भगवान महावीर स्वामी का गुणगान किया जायेगा । बैठक का संचालन राजेंद्र भंडारी ने किया ।
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक रमाशंकर जैन लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का बहुत जल्द ही विस्तार किया जायेगा । तत्पश्चात महोत्सव के विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like