शरद रावत श्री दिगंबर जैन परवार समाज इंदौर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्वाचित ….


इंदौर! श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज इंदौर मानव सेवा ट्रस्ट के त्रिवार्षिक चुनाव अंजनी नगर इंदौर स्थित समाज के चंदा प्रभु मांगलिक भवन में संपन्न हुए जिसमें युवा समाज सेवी शरद रावत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। श्री राजेश डी जेन एवं श्री भूपेंद्र जैन चुनाव अधिकारी थे। श्री शरद रावत निवृत्तमान अध्यक्ष श्री राजेश जैन लॉरेल का स्थान लेंगे।
मानव सेवा ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 1996 में दिगंबर जैन परवार समाज के तात्कालीन अध्यक्ष श्री केवलचंद रावत ने अपनी षष्ठि पूर्ति के उपलक्ष में अपनी ओर से ₹ 10,0000/-की दान राशि से इस ट्रस्ट की स्थापना की थी। वर्तमान में समाज के सहयोग से एकत्रित
80 लाख रुपए ट्रस्ट की कार्यशील पूंजी है जिसके ब्याज एवं अन्य माध्यम से प्राप्त दान राशि से प्रतिवर्ष 4 से 5 लख रुपए की आर्थिक सहायता समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं बीमारों को उपचार हेतु स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान में ट्रस्ट के 345 ट्रस्टी सदस्य हैं जिनका भरपूर सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त होता है।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा शरद रावत के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा होते ही सर्वप्रथम निवृतमान
अध्यक्ष श्री राजेश लॉरेल ने श्री रावत को पुष्पमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित डॉक्टर, जैनेंद्रजैन, अरविंद जैन बंडु, राहुल स्पोर्ट्स, राजीव जैन बीड़ीवाले,अनिल जैनको, राकेश चेतक, अनिल रावत,राजेश जैन दद्दू, राजू अलबेला अरविंद सोधिया, कमल जैन चैलेंजर सुदीप जैन आदि गणमान्य ट्रस्टियों एवं समाज जनों ने श्री रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। चुनाव के पूर्व संपन्न ट्रस्ट की साधारण सभा मे वर्तमान अध्यक्ष श्री राजेश लॉरेल ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर विदाई भाषण पढ़ते हुए अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में सभी ट्रस्टियों से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संचालन श्री विपुल बांझल ने किया।

राजेश जैन दद्दू ✍🏻 मीडिया प्रभारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like