इंदौर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के स्वर्ण रथ के सारथी वेद परिवार जैन कॉलोनी होंगा ‌ ‌

‌‌ ‌‌ ‌

‌ इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) श्री 1008 महावीर जन्म कल्याणक पर हमारी ऐतिहासिक धरोहर कांच मंदिर से भव्य स्वर्ण रथ पर विराजमान महावीर स्वामी जी की निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के सारथी बने जैन समाज गौरव कुशलराज जैन वैद ”पमपम” नेमीनगर जैन समाज इंदौर के पूर्व अध्यक्ष आगामी रविवार, 21 अप्रैल 2024 श्री 1008 महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन दोपहर 2:30 पर कांच मंदिर , इतवारिया बाजार से भव्य स्वर्ण रथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा दिगंबर जैन समाज इंदौर, सामाजिक संसद , दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, इंदौर जैन समाज के ट्रस्ट, मंच, मंडल, संघ, संगठन व इंदौर रिजन ग्रुपों के तत्वावधान में श्री महावीर जन्म कल्याणक पर अति भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस हेतु समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की मीटिंग संपन्न हुई, इसमें श्री एम. के. जैन को स्वर्ण रथ यात्रा संयोजक मनोनीत किया गया । दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी महामंत्री सुशील पांड्या मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन राजेन्द्र जैन सोनी महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, सीमा रावत आदि समाज जन ने स्वर्ण रथ सारथी वेद परिवार जैन कॉलोनी का सम्मान किया।

स्वर्ण रथ सारथी वेद परिवार का समग्र जैन समाज से आग्रह 

‌ सादर जय जिनेन्द्र आगामी रविवार 21 अप्रैल 2024 को आप हम सभी के पुण्योदय के चलते हमारे आराध्य अंतिम तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी जी के 2623 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव हम हर्षो उल्लास से इंदौर शहर में श्रमण परंपरा, प्रतिमा धारी, ब्रह्मचारी – ब्रह्मचारिणी, श्रावक – श्राविकाओं और बचपन से लेकर पच्चपन तक व परिजनों के मध्य हमारी ऐतिहासिक धरोहर कांच मंदिर प्रांगण से प्रारंभ व अंत कर श्री जी के अभिषेक कर मनाएंगे आराध्यों ‌के आशीर्वाद से हमारे वेद परिवार और जैन कॉलोनी के हमारे परिजनों को स्वर्ण रथ के सारथी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है । इस शुभ प्रसंग में आप सभी समग्र जैन समाज साथियों को परिजनों सहित आमंत्रित करने में बहुत हर्ष हो रहा है आप सभी पधार कर पुण्योदय का लाभ ले । ‌

‌ -: निवेदक :-कुशलराज जैन ‘पमपम’ कमलेश जैन केवल जैन, सिद्धार्थ, सिद्धान्त,सार्थक जैन बैद परिवार व नेमी नगर जैन कालोनी इंदौर 9425054343,9425055444

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like