इंदौर में जैन समाज के सबसे बड़े राष्ट्रीयस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जे.पी.एल. का आगाज़

इंदौर !  अटल खेल परिसर में मंगलवार को जैन समाज के सबसे बड़े राष्ट्रीयस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जे.पी.एल. का आगाज़ हुआ, इसमें इंदौर रीजन की 18 टीमें भाग ले रही है जिसमे से 6 टीम शुक्रवार से अलग अलग शहर की 10 और टीमों के साथ मिल कर टोटल 16 टीम के नाटआउट राउंड में खेलेंगी… फेडरेशन के शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पाजी कासलीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश जी विनायका के नेतृत्व में जेपीएल 2024 का आगाज किया गया..
विद्यासागर ग्रुप के संरक्षक राकेश जी चेतक, राजेश जी जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अहिंसा 78 से चंद्रेश जी जैन, संजय जैन अहिंसा, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विद्यासागर से सतीश जैन , जेपीएल के चेयरमैन लोकेंद्र गंगवाल, जेपीएल चेयरमैन इंदौर रीजन अनूप गांधी, जेपीएल के चेयरमैन इंदौर रीजन अंकित रावत, अध्यक्ष वितूल अजमेरा, कोषाध्यक्ष अतुल गोईल, फेडरेशन सहयोगी ऋषभ जैन, संजय पापड़ीवाल, आशीष जैन सूतवाला संजय अहिंसा और देवास से आए हुए अतिथि महेंद्र बाकलीवाल जी मौजूद थे…
जैन समाज के सबसे भव्य टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा..

~ राजेश जैन दद्दू  ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like