दैनिक विश्व परिवार के प्रधान संपादक प्रवीण जैन को शत-शत नमन
झांसी ! बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि चंद्रशेखर आजाद मौहल्ला, झांसी निवासी कीर्तिशेष स्व. श्री कैलाशचंद्र जी जैन के मझले सुपुत्र व श्री प्रदीप कुमार जैन के अनुज भ्राता व आलोक जैन के बड़े भाई एवं यश जैन, अतिशय जैन के पूज्य पिताजी एवं श्री दिगम्बर जैन उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री श्री प्रवीण कुमार जी जैन ( प्रधान सम्पादक: दैनिक विश्व परिवार) का रविवार 05 मई 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया है।
देवपुरी वंदना समाचार परिवार कलम के धनी निर्भीक स्वतंत्र पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है…