इंदौर के दिगंबर जैन परवार ग्रुप ने जे. पी. एल. 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम विजेता बन जीत हासिल की

इंदौर ! दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जे पी एल 2024‌ विजेता इंदौर परवार ग्रुप दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता मोयरा जीपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में इंदौर के परवार ग्रुप ने जबलपुर मेन ग्रुप से खेलते हुए 9 विकेट से जीत हासिल करी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका ने बताया फ़ाइनल जैसे कठिन मुक़ाबले को परवार ग्रुप ने अपनी घातक गेंदबाज़ी व चुस्त फ़ील्डिंग से जबलपुर मेन ग्रुप को रन बनाने से रुका और अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 1 विकेट के नुक़सान पर विजयी मुकाबले में परास्त किया।

फ़ाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच संचित जैन रहे। अत्यंत ही मैत्रीवत मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के प्रारंभ में राष्ट्रगीत एवं मंगलाचरण से सेरेमनी प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का दीप प्राजूलन श्री आरके जैन रान का के कर कमल से हुआ। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति इंदौर नगर निगम सभापति श्री मुन्नालाल यादव एमआईसी सदस्य श्री राजेंद्र राठौड़ की रही ।इंदौर रीजन के अध्यक्ष वितुल अजमेरा व अनूप गांधी ने अतिथियों का सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला राष्ट्रीय को चैयरमेन लोकेंद्र गंगवाल अंकित रावत ने सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य स्पॉन्सर श्री संदीप जैन मोयरा, गोल्ड स्पॉन्सर्स अरिहंत कैपिटल के अर्पित जी ने विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान की। जेपीएल powered by सिंकेम (श्री धर्मेन्द्र जी जैन ) ,कासलीवाल ग्रुप से श्री आदित्य एवं अमित जी कासलीवाल , श्रीधी ग्रुप से श्री नितिन जैन, मधुरम स्वीट्स के श्री पंकज एवं विवेक शर्मा जी, V1 ग्रुप के अभिषेक जी इस फाइनल मैच के साक्षी रहे। सभी स्पॉन्सरों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव विपुल बाँझल एव राष्ट्रीय चेयरमेन श्री राजीव गिरधरवाल ने किया। इस अवसर पर फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष श्री हेमचंद झंझरी राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष श्री सुशील पांडया, अनिल रावत श्री ऋषभ जैन श्री संजय पपड़ीवाला श्री अखिलेश जैन नितिन , पिंकेश ,संजय जैन अहिंसा श्री आशीष जैन सूत वाला की विशेष उपस्थिति रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like