इंदौर पुलक जन चेतना मंच का साधर्मी बंधुओ से चातुर्मास के लिए आव्हान
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) जैसा कि सभी को विदित है 20 जुलाई 2024 वर्षा योग (चातुर्मास) स्थापना का दिन है श्रमण संस्कृति परंपरा शीघ्र ही साधु संतों के चातुर्मास का समय निकट आ रहा है और जैन समाज के हृदय स्थल इंदौर में देश का सबसे बडा जैन बाहुल्य समाज है और लगभग 150 श्री दिगंबर जैन मन्दिर जी ओर लगभग दस के करीब तीर्थ क्षेत्र भी है ऐसे में इंदौर में ज्यादा से ज्यादा साधु संतों के चातुर्मास हो ऐसा प्रयास होना चाहिए। साधु संतों के चातुर्मास से लगभग 4 से 5 माह तक धर्म की गंगा बहती है और पुण्यार्जन भी होता है।
अब भी मन्दिर जी के क्षेत्रों में सन्त निवास भी बनना चाहिए जहां नही है सन्त हमारे समाज के जीते जागते भगवन है इन्ही से दिगम्बरत्व की पहचान होती है और शौच की भी आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था होनी चाहिए समाज इस ओर ध्यान देवे तो समाज एकता धर्म का माहौल बना रहेगा।
आप कोई भी संस्था या मन्दिर क्षेत्र किसी भी संघ का चातुर्मास करवाते है तो समाज और हम पुलक जन चेतना मंच परिवार हर कार्य मे आपके साथ तन मन और धन से साथ रहेंगे।
कृपया चातुर्मास ( वर्षा योग ) अवश्य करवाऐ किसी भी बात की चिंता नही करे साधुसंतों के पुण्य बहुत प्रबल होते है बस आगे बढे ओर पुण्यार्जन अवश्य कीजिये।
निवेदक :-
पुलक जन चेतना मंच परिवार, इंदौर