इंदौर दिगम्बर जैन आम समाज संगठन द्वारा 26 मई को शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति फार्म वितरण

इंदौर ! मां अहिल्या की पावन नगरी ‌ व जैन समाज का हृदय स्थल इंदौर शहर में दिगंबर जैन आम समाज संगठन इंदौर द्वारा शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के इस शेक्षणिक वर्ष 2024-25 के आवेदन फॉर्म रविवार दिनांक 26-5-2024 को दोपहर 2:00 बजे दिगंबर जैन लश्करी मन्दिर, गोरकुंड पर वितरित किये जायेंगे।
उक्त छात्रवृत्ति फॉर्म सभी विधार्थियों को उसी दिन भरकर वही जमा भी कराना है। इसके बाद ना तो फॉर्म वितरित किये जायेंगे और ना ही जमा किये जायेंगे। इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर सभी विधार्थियों से निवेदन है की अपने साथ अपना एक फोटो, पिछले वर्ष की अंकसूची, स्कूल/कॉलेज की फीस का विवरण, आर्थिक स्थिति की सही जानकारी संबंधित दस्तावेजो की फोटोकॉपी अपने साथ जरूर लावे।

विशेष :- जैन समाज के जिन विधार्थियों को कक्षा दसवीं और बारहवीं मे 90% या उससेे अधिक अंक प्राप्त हुए है उनका विशेष सम्मान भी कार्यक्रम के दौरान किया जायेगा।
इसके लिए अपनी अंक सूचि चिराग जैन 9826088468, मुकेश पाण्डया 8889345711 को 24 मई 2024 तक व्हाट्सएप कर देवे और भी अधिक किस तरह जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।

निवेदक :- दिगंबर जैन आम समाज संगठन इंदौर, श्रुति फाउंडेशन
इंद्रकुमार वीणा सेठी (प्रमुख संयोजक)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like