आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माताजी का 31वां चातुर्मास टीकमगढ़ में
टीकमगढ़ ! गणिनी आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माताजी का 31वां चातुर्मास श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चौबीसी मंदिर, टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में होगा। आचार्य श्री 108 सुमति सागर जी एवं सिंहरथ प्रवर्तक आचार्य श्री 108 विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज से दीक्षित आर्यिका 105 श्री सृष्टि भूषण माताजी एवं आर्यिका श्री विश्वयश मति माताजी का 31 वां वर्षायोग टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के उप नगर वैद्य कालोनी के 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर चौबीसी जैन मंदिर में कराने हेतु प्रबंधकारिणी के निर्देशक अनिल भदौरा, संरक्षक वीरेंद्र, अध्यक्ष राजेंद्र पवन वैद्य, सचिन, अजित, विवेक, शीलचंद, मस्तापुर, रूपचंद, विनोद जैन आदि अनेक भक्तों ने आर्यिका संघ को श्रीफल भेंट किया। गौरतलब है कि आर्यिका श्री सृष्टि भूषण माताजी का जन्म मध्य प्रदेश के मुंगावली नगर में सन 1964 में एवं आर्यिका दीक्षा सिद्धक्षेत्र सोनागिर में सन 1994 में हुई। इसके पूर्व आर्यिका माताजी ने 30 चातुर्मास देश के अनेक राज्यों में किए हैं। विभिन्न नगरों की समाज द्वारा चातुर्मास हेतु विगत माह से निवेदन किया जा रहा है। टीकमगढ़ समाज की भक्ति देखकर टीकमगढ़ के वैद्य कालोनी के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर चौबीसी मंदिर में करने की स्वीकृति प्रदान करने से समाज में हर्ष व्याप्त है।