3 जून से सनावद में जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन

सनावद ! ग्यारवां बाल एवं प्रोढ शिक्षण संस्कार शिविर पंडित राजेंद्र जैन जबलपुर, पंडित अनुभव जैन करेली ,विदुषी राजकुमारी दीदी दिल्ली, एवं स्थानीय विद्वान पंडित रितेश शास्त्री के पावन सानिध्य में नगर में ग्रीष्मकालीन जैन आवासीय धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के संयोजक सुधीर पंचोलीया और संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन परमागम ट्रस्ट एवं मुमुक्ष मंडल सनावद के तत्वावधान में आयोजित शिविर में निमाड़, मालवा से कोई भी उम्र के बच्चे दिनांक 3 जून से 9 जून तक अपने घर से दूर रहकर विद्वानों के सानिध्य रहकर धार्मिक ज्ञानार्जन करेंगे। शिविर के दौरान बच्चे मोबाइल टीवी से दूर रहकर धार्मिक शिक्षा के साथ संस्कारों को भी ग्रहण करेंगे।
नगर में लगने वाले बृहद शिविर के लिए डेविड जैन समर्थक पी.एस.एफ., अजय शाह उपाध्यक्ष पी.एस.एफ. , जितेश जैन, अनुभव जैन, डॉक्टर विवेक जैन, आदित्य पंचोलिया, विवेक जैन (कालू) ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी आयोजकों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं हर्ष व्यक्ति किया।

~ विपिन जैन ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like