पंडित नवनीत शास्त्री का हुआ बहुमान
मुरैना ! जैन दर्शन के विद्वान नवनीत जैन शास्त्री को ग्रेटर ग्वालियर की जैन समाज ने सम्मानित किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में गुरु उपकार महोत्सव के अंतर्गत श्रमण संकृति संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के तत्वाधान में ग्वालियर चंबल संभाग के अनेकों स्थानों पर संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन पंडित नवनीत जैन शास्त्री के संयोजकत्व में किया गया था। श्री जैन शिक्षण शिविरों के क्षेत्रीय प्रभारी थे। सकल जैन महा पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा आयोजित शिविर समापन एवं सम्मान समारोह में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर ने शिक्षण शिविरो में दिए गए उत्कृष्ठ सहयोग के लिए मुरैना के पंडित नवनीत जैन शास्त्री को सम्मानित किया गया। ग्रेटर ग्वालियर जैन महापंचायत एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर संस्कार शिक्षण शिविरों के क्षेत्रीय प्रभारी पंडित नवनीत जैन शास्त्री का बहुमान किया।
~ मनोज जैन नायक✍🏻