इंदौर के कांग्रेस नेता आर. बी. सिंह भदौरिया समाधिष्ट आचार्य श्री का अपमान क्यों कर रहे है..?
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) प्रायः यह देखा जा रहा है कि आजकल राजनैतिक दल सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने की होड-जोड़ में किसी की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान न रखते हुए बस अपनी औछी हरकत से अपने नाम व पद के लिए आदमी कुछ भी कर रहा है। आज समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली गई जिसमें दिगंबर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी गुरुदेव के दर्शनार्थ को पधारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर के साथ अनैतिक वार्तालाप करते दर्शाया। जो की इंदौर शहर के कांग्रेस के नेता आर. बी. सिह भदोरिया द्वारा पोस्ट की गई। अब इसका क्या अर्थ समझा जाए..? अगर भदोरिया स्वयं समझा दे तो बहुत अच्छा होगा वरना कानूनी कार्यवाही के द्वारा ही उनसे आचार्य श्री के अपमान की जानकारी ली जाएगी।