पत्रकारों को दुसरो का मन पढ़ना आना चाहिए ~ स्वस्ति भूषण माताजी

केशवरायपाटन! (देवपुरी वंदना ) ढाई हजार वर्ष प्राचीन श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र केशवरायपाटन मे भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य मे जैन पत्रकार महासंघ का क्षेत्रीय अधिवेशन सानंद सम्पन्न हुआ। गुरु माँ के सानिध्य मे यह अब तक यह दूसरा अधिवेशन हुआ है। आयोजन के कुशल संयोजन में राष्ट्रीय मंत्री राकेश जैन ‘चपलमन’, कोटा जिला संयोजक पारस जैन बूंदी जिला संयोजक महावीर सरावगी जयपुर जिला संयोजक चक्रेश जैन स्थानीय संयोजक मुकेश जैन की संयुक्त टीम एवं क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष गुलाबचन्द जैन (चूना वाले) राजेंद्र जैन वैद, चेतन जैन की सहभागिता रही ।

आयोजन का शुभारभ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के माध्यम से श्री अनिल जी श्रीमती सुनीता ठोरा कोटा द्वारा की किया गया महासंघ अध्यक्ष रमेशचंद तिजारिया की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन मे स्वागत भाषण के साथ समूह की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए महामंत्री उदयभान जैन ने कहा की आज गुरु माँ के सानिध्य मे हो रहे अधिवेशन से समूह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है गुरु तो वैसे भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकार होते है क्यों कि ये भगवान के सन्देश को हम तक प्रभावी ढंग से पहुचाने का कार्य करते है ।

प्रिंट मीडिया का महत्व समाप्त नहीं हो सकता- राजेंद्र महावीर

पत्रकारिता मे प्रिंट मीडिया की भूमिका पर विशेष वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में कुशल विचारक सनावद के श्री राजेंद्र महावीर ने सर्वप्रथम महासंघ के बारे में बतातें हुए कहा कि महासंघ उपगुहन अंग का पालन कर रहा है और संत सेवा मे समर्पित है गुरुजनो के आशीर्वाद से फल फुल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया का छपा हुआ लेख एक दस्तावेज़ होता है जो इतिहास लिखता है प्रिन्ट मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है की भाषण देने वाले से गलती हो गई लेकिन लिखते वक़्त प्रिंट मीडिया गलती नहीं होने देता, प्रिंट मीडिया विश्वसनीयता के साथ लिखता है यह एक दस्तावेजीकरण है जिसे समाप्त नहीं किया सकता। श्री अखिलेश जैन अजमेर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज की पत्रकारों से कई अपेक्षाएं है एवं पत्रकारों का समाज के प्रति जो दायित्व है उसका बोध हमें होना चाहिए। हम कितना ओर क्या समाज को दे रहे है इसका आत्म विश्लेषण भी हम स्वयं करें। ललितपुर से आये डॉ सुनील संचय ने कहा की कलम हमारी ताकत है कलम मुर्दे को भी ज़िंदा कर देती उन्होने कहा सोशल मीडिया दुरुपयोग के साथ हेय भावना का रूप ले रहा है कॉपी पेस्ट आदत सी बन गयी है बिना विचार के पोस्ट की जा रही है सोशल मीडिया सदुपयोग करना चाहिए सोशल मीडिया के आगे प्रिंट मीडिया दब रहा है । ब्र. मनीष भैया जी ने कहा कि प्रत्येक आया हुआ जैन पत्रकार केशोरायपाटन के मुनिसुव्रतनाथ भगवान एवम मंदिर का इतना प्रचार करे की प्राचीनता प्राचीन संस्कृति भारतीय संस्कृति पूरे विश्व तक फैले।

सुनियोजित सभा का संचालन करते हुए राकेश जैन ‘चपलमन’ ने कहा कि पत्रकारिता कोई व्यवसाय नही यह एक विधा है और विधा में निरंतरता रखने से निखार आता है। प्रत्येक पत्रकार व लेखक को चाहिए कि वह अपने लेखन को निरंतर रखे क्योंकि विचारों का संग्रह जब शब्दो का आकार लेता है तो विचार कोष रिक्त नही होता उसमे फिर नये विचार आते है । अतः हमें लिखने की आदत डालनी चाहिए इसे ही मीडिया की भाषा मे हार्ड कॉपी कहा जाता है सिस्टम में रखी सॉफ्ट फाइल धोखा दे सकती है पर हार्ड फाइल हमारे लिये प्रमाण का काम करती है ।

पूज्य गुरु माँ 105 स्वस्तिभुषण माताजी ने कहा की समाचार सन्देश मनोरंजक शिक्षा पूर्ण होने के साथ साथ उद्घोष पूर्ण होना चाहिए माताजी ने कहा की किसी के भरोसे समाचार नहीं लिखना चाहिए सन्देश मे कितनी जान है इस पर ध्यान देना चाहिए पत्रकार को दुसरो का मन पढ़ना आना चाहिए समाचार मे जान डालना चाहिए वही एक अच्छा पत्रकार है किसी भी क्षेत्र की गहराई मे जाना चाहिए एक उदाहरण के माध्यम से बताया की पेड़ जितनी गहराई तक जाता है उतना ही ऊचा उठता है आप प्रिंट मीडिया के साथ जुड़कर सोशल मीडिया को भी आदर्श बनाए ।

जैन पत्रकार महासंघ के अधिवेशन में महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन-जयपुर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेन्द्र जैन बैराठी- जयपुर, नरेन्द्र कुमार जैन-बिजौलिया, डॉ.आर.के.जैन-कोटा, प्रकाश पाटनी-भीलवाड़ा, सुरेन्द्र प्रकाश जैन-जयपुर, अशोक राणा-जयपुर, नवीन कुमार जैन-जहाजपुर, राजेश जैन ‘बंटी‘-कोटा, अभिषेक लुहाड़िया – रामगंजमंडी, राजेन्द्र कुमार जैन – इटावा, नवनीत जैन -इटावा, सुबोध जैन- कोटा, पदम शाह-नैनवा, त्रिलोक चन्द जैन-खटकड़ (जिला बूंदी), विमल कुमार जैन , ब्र. डॉ. कल्पना जैन नोयडा, पारस जैन ‘पार्श्वमणि‘-कोटा, रविन्द्र काला-बूंदी, चन्द्रेश कुमार जैन भोपाल, भागचन्द जैन- जयपुर व गौरव पाटनी कापरेन आदि सम्मिलित हुए।

क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष श्री गुलाब जी चुना वालो द्वारा इस अवसर पर क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग करने वाले 2 पत्रकारों हेतु पुरस्कार की घोषणा भी की। अंत मे संयोजक पारस जैन पत्रिका द्वारा सभी का आभार प्रदर्शित किया गया।

 

~ राकेश जैन ‘चपलमन’✍🏻9829097464

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like