29 सितंबर को जबलपुर में भारतीय जैन संघटना द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन
जबलपुर ! (देवपुरी वंदना) सर्व विदित है कि भारतीय वैदिक प्राचीन संस्कृति में हर व्यक्ति के जीवन में पवित्र 16 संस्कारों की व्यवस्था की है। उनमें एक प्रमुख वैवाहिक संस्कार पाणिग्रहण संस्कार की व्यवस्था की है। जीवन साथी या जीवन संगनी का चयन करने से पूर्व जन्म पत्रिका ग्रह नक्षत्र गोत्र एवं गुण दोष के मिलान की प्राचीन परंपरा है। सुसंस्कारित परिवारों में आज भी विवाह के मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन रीति रिवाजों से किया जाता है। यह सब कार्य हम इस मंगल भावना करते है कि नव दम्पति का जीवन सुखद एवं सुदीर्घ हो। वर्तमान भौतिकवादी युग में हम देख रहे है। युवक युवती के लिये उचित रिश्ते नही मिल रहे है। उचित रिश्ते नही मिलने के कारण प्रेम विवाह अंतर्जातीय विवाह हो रहे है। भावनाओं में बहकर युवक युवती प्रेम प्रसंग में फंसकर विवाह कर लेते है। मर्यादा एवं संस्कारों के विपरीत हो रहे इन वैवाहिक कार्यों से समाज एवं संस्कृति कलंकित हो रही है। नई पीढ़ी अपना नैतिक पतन कर रही है। देश में आज अनेक समाजों द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलनों का आयोजन इस पवित्र उद्देश्य को लेकर किया जाता है कि युवक युवती को योग्य जीवन साथी या जीवनसंगिनी समाज में ही मिल जाये जिससे उनका दाम्पत्य जीवन सुखी रहे। साथी ही सामाजिक हानि भी न हो। मगर हम देख रहे है रिश्ते सुविधा से नही मिल रहे है। युवक युवती की आयु 30 से 35 वर्ष तक हो जाती है और वह अविवाहित ही रहते है। अभिभावकों की मुख्य चिंता यह रहती है कि मेरे बेटे – बेटी के हाथ पीले हों और उनका दाम्पत्य जीवन सुखी बने। सधार्मिक बंधुओ के लिए भारतीय जैन संघटना, जबलपुर चैप्टर द्वारा आयोजित :-
चयन 2024 , युवक-युवती परिचय सम्मेलन
दिनांक – 29 सितम्बर 2024, दिन – रविवार.
समय – प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान – स्पंदन सभागृह (वातानुकूलित), ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, तिलवारा रोड, जबलपुर
समग्र जैन समाज के अविवाहित स्नातक, उच्च शिक्षित , प्रोफेशनल एवं 12वीं के बाद डिप्लोमा किया है, ऐसे युवक- युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते है।
आवेदन /पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक :- https://bjsindia.org/BjsMatrimonial/
रजिस्ट्रेशन फ़ीस :- Rs.1500/-
पंजीकरण के बाद भुगतान के लिए क्यूआर कोड आपके पंजीकृत ईमेल पर प्राप्त होगा।
पंजीयन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
डॉ.यतीश जैन – 94246 79131
इंजी. पवन जैन – 9425162970.
मयूर संघवी – 8305312525
प्रमोद मोदी – 7987134073. 9425466316
तकनीकी सहायता के लिए
रविन्द्र सिंह – 9926715717,
ज्ञानेंद्र वर्मा – 8770844894
इंजी.ए.के.पलंदी – 9425446110
आयोजक :-
डॉ. रजनीश जैन – अध्यक्ष, बीजेएस जबलपुर चैप्टर
डॉ. विमल जैन – महासचिव, बीजेएस जबलपुर चैप्टर ।
अरुण वकील – अध्यक्ष दिगं.जैन महासमिति जबलपुर सम्भाग।
मयूर संघवी – अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन।
विनीत – अनिल रांका, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मेट्रोमोनियल, भारतीय जैन संघटना