मुरैना नंदीश्वर जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र की राशि ले गए चोर

मुरैना ! नगर के अम्बाह रोड पर स्थित जैन मंदिर में चोरों ने ताला चटकाकर दानपात्र से नगदी पार कर दी।

श्री महावीर दिगंबर जैन नसियां जी मंदिर, फाटक बाहर (अम्बाह रोड) पर स्थित श्री नंदीश्वर जैन मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि को बाउंड्री फांदकर चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मंदिर में रखी अलमारियों को खखोला, दान पात्र का ताला तोड़कर उसकी राशि ले गए। दान पात्र में कितनी राशि थी, उसका अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि दान पात्र काफी दिनों से खोला नहीं गया था, जिससे उसमें अधिक राशि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गनीमत यह रही कि नंदीश्वर जैन मंदिर में पाषाण की मूर्तियों व दानपात्र और शास्त्रों के अलावा अन्य कोई कीमती चीज नहीं थी।

जैन मंदिर के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन ने बताया कि शनिवार की रात्रि को आरती, स्वाध्याय प्रवचनों के पश्चात सभी भक्तों के जाने पर नसियां जी मंदिर के माली भगवान दास ने मंदिर जी को अच्छी तरह से बंद किया था। रविवार प्रातः 05 बजे के लगभग जब वह नंदीश्वर मंदिर को खोलने पहुंचा तो वहां मैंन गेट के चैनल का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर झांकने पर दान पात्र टूटी अवस्था में दिखाई दिया। जो कि पूर्णतः खाली था। उसने तुरंत मुझे एवं अन्य समाजजनों को सूचित किया।

मंदिर में चोरी की सूचना पाकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, पदमचंद जैन, राजेंद्र भंडारी, मनोज नायक, सतेंद्र जैन, मुकेश जैन, संजीव जैन, राजकुमार जैन, पारस जैन, चंद्रप्रकाश जैन सहित अनेकों लोग एकत्रित हुए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया चोरी के संदर्भ में आवेदन लेकर कार्यवाही प्रारंभ करदी है।

मंदिर में चोरी की घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है। लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

~ मनोज जैन नायक ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like