प्रेरक वक्ता, जीवन कोच, व्यवसाय सलाहकार और लेखक एस.पी.भारिल्ल ने मुनिश्री 108 प्रमाण सागरजी से आशीर्वाद लिया

भोपाल ! ( देवपुरी वंदना ) जैन सिद्धांतों में छुपे वैज्ञानिक तथ्यों को अपनी सरल वाणी से जन- जन तक पहुंचाने वाले मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज जो कि स्वयं को जैन धर्म का एक विद्यार्थी मानते हैं तथा अपने ज्ञान को गुरु चरणों में समर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद मानते हैं। ऐसे पूज्यनीय ज्ञान के भंडार शंकाओं का समाधान करने वाले मुनि श्री के विगत दिवस दर्शन कर जयपुर से पधारे एस. पी. भारील्ल (मोटिवेशनल स्पीकर व जैन समाज गौरव) ने भोपाल के नेहरू नगर में विराजित गुणायतन प्रणेता परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर अध्यात्म की चर्चा कर अपनी शंकाओं का समाधान किया ! प्रेरक वक्ता, जीवन कोच, व्यवसाय सलाहकार और लेखक एस.पी. भारिल्ल ने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी अडिग भावना के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में क्रांति ला दी है। अपने संघर्षों असफलताओं और परीक्षणों की वास्तविक कहानियों के माध्यम से अपनी प्रामाणिकता के साथ देश को आगे बढ़ाने की उनकी क्षमता ने कई लोगों का दिल जीत लिया है और उन सभी को कभी भी प्रयास करना बंद न करने के लिए प्रेरित किया है!


-: शुद्धम प्रकाश भारिल्ल :-
मध्य प्रदेश में जन्मे और जयपुर में पले-बढ़े एस.पी. भारिल्ल ने अपनी साधारण शुरुआत के बावजूद हमेशा बड़े सपने देखे। उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने की चाह में और 1999 तक अपने रास्ते में आने वाले हर अवसर को भुनाने की भावना में कई करियर (हीरे के औजारों के व्यवसाय से लेकर मीडिया और मनोरंजन तक) बदले। उस वर्ष, उनका परिचय डायरेक्ट सेलिंग मार्केट से हुआ, जिसने खुद को उनके तेजी से विकास का आधार बनाया। जिस चीज ने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग मार्केट की अवधारणा की ओर आकर्षित किया, वह सिर्फ इसका पैसा कमाने वाला पहलू नहीं था – बल्कि इसमें समय और जनशक्ति को कई गुना बढ़ाने की अंतर्निहित क्षमता थी! एक समुदाय के विकास में निहित उनके विकास के विचार ने इसकी समग्र प्रकृति के प्रति प्रेम को जगाया। कई दशक हो गए हैं और उन्होंने खुद की और एक समुदाय की मदद किए बिना एक भी दिन नहीं बिताया है ताकि वे बेहतर इंसान बन सकें और विलासिता और संतुष्टि से भरी ज़िंदगी का सपना देख सकें!” आप को चैंपियंस ऑफ चेंज (Champions Of Change) पुरस्कार इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी संस्था द्वारा सकारात्मक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन लाने वाले राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमियों को दिया जाता रहा है. गांधीवादी मूल्यों, स्वच्छता, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास आदि उद्देश्य इसमें प्रमुख है!

~ प्रेरणा जैन भोपाल ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like