कुलचारम तेलंगाना में अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी द्वारा 33 दिवसीय ”मुरजमध्य व्रत” प्रारंभ

हैदराबाद ! ( देवपुरी वंदना ) तेलंगाना जैन समाज के लिए यह बहुत ही खुशी का मौका चल रहा है! क्यों कि एक लंबे अंतराल के बाद तेलंगाना में फिर से पूरे चार माह (104) दिन अध्यात्म की गंगा बह रही है।और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन‌ रहा तेलंगाना का एकमात्र अतिशय क्षेत्र पार्श्वनाथ कुलचारम जो कि हैदराबाद से 80 कि.मी. है।
कुलचारम कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य महावीर चांदवाड ने बताया कि तेलंगाना की धरा पर पहली बार साधना महोदधि, उत्कृष्ट सिंहनिष्क़ीडित ब्रत कर्ता अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के संघ सानिध्य अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज के संघ सानिध्य अपने ससंघ मे 19 साधु – साध्वियों के साथ भव्य प्रवेश हुआ जिसमे केवल जैन समाज ही नहीं बल्कि दूसरे समुदाय भी बहुत उत्साहित था ।
सभी को विदित है कि अंतर्मना तपाचार्य श्री 108 प्रसन्न सागरजी अपनी कठोर तपस्या और साधना के लिए जाने जाते हैं और देश भर के जैन श्रृद्धालुओं में बहुत ही लोकप्रिय और पूज्यनीय हैं।
आचार्य श्री का कुलचारम में भव्य प्रवेश विगत 13 जुलाई 2024 को शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ हुआ,और 21 जुलाई 2024 को हजारों श्रावकों के बीच तप, साधना, आराधना का महा मंगल चातुर्मास कलश स्थापना के बाद ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है,

 

श्री 1008 विघ्नहर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, कुलचारम, जिला-मेडक (तेलंगाना) श्री विघ्न-हरनेश्वर पार्श्व दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र या “चमत्कार का स्थान” 23 वें तीर्थंकर को समर्पित एक तीर्थ है। इस मूर्ति ने चमत्कारी परिणाम दिखाए हैं और माना जाता है कि विघ्न-हरण पार्श्व के दर्शन से सांसारिक चिंताएँ कम होती हैं और मनोवांछित फल की पूर्ति होती है। पार्श्व की मुख्य मूर्ति काले पत्थर से बनी है, जिसकी ऊँचाई 11 फीट और 3 इंच है, और यह खड़ी मुद्रा में है, जिसके ऊपर सात सर्पों के फन हैं और यह 9वीं शताब्दी की है। अभिषेक का जल सभी फन से बहता है और फिर सिर और कंधों से होता हुआ पैरों तक आता है। दूध से अभिषेक का दृश्य मोतियों की धारा जैसा दिखता है। आचार्य श्री द्वारा
33 दिवसीय ”मुरजमध्य व्रत” प्रारंभ किया जा चुके हैं जो इस प्रकार है
23/07/24 उपवास
25/07/24. पारणा
26/07/24. उपवास
29/07/24 पारणा
30/07/24 उपवास
03/08/24. पारणा
04/08/24. उपवास
09/08/24 पारणा
10/08/24. उपवास
15/08/24. पारणा
16/08/24. उपवास
20/08/24. पारणा
21/08/24. उपवास
24/08/24. महापारणा महा महोत्सव
सभी श्रावक श्राविकाओं से निवेदन है कि धर्म लाभ अवश्य ले !
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
श्री 1008 विघ्नहरण पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कुलचारम हैदराबाद तेलंगाना चातुर्मास समिति सुमेर पाण्डया ‌‌ मो. न.9849002772
राजेश पहाड़े ‌ मो.न. 9849000414
शैलेंद्र शास्त्री 9441858600
मनोज बाकलीवाल 9246532934
मनोज झांझरी- 92465 25936
दिगम्बर भाई – 99507 14657
राहुल जैन – 9550855584

~ स्वाति जैन ✍🏻 हैदराबाद – 7013153327

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like