केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने इंदौर में विराजित मुनि श्री108 विनम्र सागर जी सेआशीर्वाद प्राप्त किया

इंदौर! (देवपुरी वंदना) आचार्य श्री108 विद्यासागर जी
के शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज जो कि इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित श्री1008 दिगंबर जैन मंदिर छत्रपति नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान हैं उनके दर्शन हेतु आज केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री जी ठाकुर पधारी और मुनि श्री से सोर्जन भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री मती ठाकुर ने मुनि श्री से आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी के प्रकल्पों एवं हथकरघा के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंत्री जी का स्वागत जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल, दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के मंत्री डॉ. जैनेंद्र जैन, कमल जैन अखिलेश सोधिया ,सीरीश जैन, मनीष नायक, राकेश नायक एवं दिगंबर जैन परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन ,श्रीमती साक्षी जैन ने स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति स्वरूप मंगल कलश एवं आचार्य विद्यासागर जी का साहित्य मुनि श्री ने भेंट की

मुनिश्री से भेंट के बाद श्रीमती ठाकुर जिनालय ट्रस्ट के कार्य अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र जैन के निवास पर भी जलपान हेतु पधारीं और परिवार के सदस्यों से भेट की । स्वागत श्रीमती मुक्ता जैन, साक्षी जैन ने किया।

राजेश जैन ददू ✍🏻

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like