इंदौर में 5 जनवरी को खंडेलवाल जैन महासभा द्वारा युवक- युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विगत वर्षों की शानदार परम्परानुसार नववर्ष भी श्री भारतवर्षीय खण्डेलवाल दिगम्बर जैन महासभा, इन्दौर विगत युवक-युवती परिचय सम्मेलन के सफल आयोजनों के सुखद परिणामों से उत्साहित होकर परिचय सम्मेलन को साकार करने जा रही है संरक्षक ए.के. सेठी सीनियर हाईकोर्ट एडवोकेट आर.के. जैन (रानेका) नवीन गोधा, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल,अशोक दोशी, मुकेश पाटोदी, अध्यक्ष शेखर छाबड़ा सनत गंगवाल महामंत्री, चंद्र प्रकाश गंगवाल उपाध्यक्ष, प्रेमचंद काला कोषाध्यक्ष साथ में मध्य प्रदेश अध्यक्ष संदीप जैन (मोयरा सरिया) होलास सोनी, हंसल पहाड़िया, कमलेश कासलीवाल, देवेंद्र छाबड़ा,संजय बड़जात्या ,पवन बड़जात्या, सुमत लुहाड़िया,आशा सोनी ,महिला महासभा अध्यक्ष श्रीमती साधना दगड़े सचिव संगीता बाकलीवाल और खुशबू काला कोषाध्यक्ष सहित पदाधिकारी और साथियों ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सहज, सरल, आसान, संपूर्ण सुविधा उद्देश्यपूर्ण परिचय सम्मेलन दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को सुसज्जित नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड़ इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बहुउद्देशीय रंगीन परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा विकसित, सुसंस्कृत एवं संगठित खण्डेलवाल जैन समाज के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से प्रत्याशियों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो रही है साथ ही साथ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खंडेलवाल जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संपूर्ण कार्यकारिणी परिचय सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी आप सभी मनीषीयों का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी भावना को हम सभी पदाधिकारी अपनी मन की गहराईयों में सजोंकर आपको आमंत्रित कर रहे है! सभी को विदित है इंदौर के साथ-साथ निकटतम सभी क्षेत्रों में यही खंडेलवाल जैन समाज का परिचय सम्मेलन होता है जिसमें शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों, गांव मे निवासरत सभी खंडेलवाल जैन बंधु इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते हैं आप सभी के सहयोग से ही हमारे आयोजन की गरिमा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसी प्रकार कल होने वाले परिचय सम्मेलन में आप सभी पधार कर अपने नव – निहालो के जीवन में और खुशियों की सौगात दे !
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
शेखर छाबड़ा 9826535422
सनत गंगवाल 8871878928