पूज्य मुनि श्री 108 वाङ्गमयसागर जी की कुलचारम तेलंगाना में समाधि‌

कुलचारम ! अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 वाङ्गमय सागर जी (देश के शीर्षस्थ विद्वान पंडित श्री शिवचरण लाल जी मैनपुरी ) की सल्लेखना पूर्वक समाधि हो गयी !

डोला सुबह 7 बजे निकलेगा चारों प्रकार के आहार के त्याग के बाद दोपहर 3 बजे अन्तर्मना के चतुर्विध संघ सानिध्य में उत्तमार्थ प्रतिक्रमण किया गया था। अंतिम समय आचार्य श्री पूर्ण संघ सहित णमोकार का पाठ करते रहे !
दसलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर उन्होने अपने जीवन को सार्थक करते हुए मोक्ष मार्ग की ओर कदम बढाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like