पूज्य मुनि श्री 108 वाङ्गमयसागर जी की कुलचारम तेलंगाना में समाधि
कुलचारम ! अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 वाङ्गमय सागर जी (देश के शीर्षस्थ विद्वान पंडित श्री शिवचरण लाल जी मैनपुरी ) की सल्लेखना पूर्वक समाधि हो गयी !
डोला सुबह 7 बजे निकलेगा चारों प्रकार के आहार के त्याग के बाद दोपहर 3 बजे अन्तर्मना के चतुर्विध संघ सानिध्य में उत्तमार्थ प्रतिक्रमण किया गया था। अंतिम समय आचार्य श्री पूर्ण संघ सहित णमोकार का पाठ करते रहे !
दसलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर उन्होने अपने जीवन को सार्थक करते हुए मोक्ष मार्ग की ओर कदम बढाया है।