मुनि श्री प्रमाण सागर जी से आज शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे
इंदौर ! चातुर्मास हेतु विराजित मुनि श्री108 प्रमाण सागरजी से निवेदन है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश में जैन बोर्ड गठन किए जाने का आग्रह करें मुख्यमंत्री मोहन यादव जी आज शाम नगर में विराजित मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। मुनि श्री से निवेदन पूर्वक यह कहना है दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जैनेंद्र जैन का
डॉ. जैन ने एक वक्तव्य में कहा है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में जैन बोर्ड गठन किए जाने की घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नहीं की गई। महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात गुजरात आदि प्रदेशों में वहां की सरकारों द्वारा जैन बोर्ड का गठन किया जा चुका है लेकिन मध्य प्रदेश में इस मांग की वर्षों से अपेक्षा की जा रही है।
मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज से मेरा निवेदन है की वे प्रदेश में जैन बोर्ड का गठन किए जाने का आगृह करें तो संभव है प्रदेश में शीघ्र जैन बोर्ड का गठन हो जाएगा!
राजेश जैन द्ददु ✍🏻