जैन समाज को न्याय दिलाने के लिए “वीर जनशक्ति पार्टी ” का गठन हुआ
दिल्ली ! (देवपुरी वंदना) आज जैन समाज अपने ही देश में विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। जगह-जगह तीर्थ स्थानों पर ,मंदिरों पर अतिक्रमण हो रहे हैं । हमारे साधु भगवंतों के ऊपर जगह-जगह उपसर्ग होते हैं। असामाजिक तत्वों के कारण उनकी जान भी चली जाती है। कहीं भी कोई भी पॉलीटिकल पार्टी जैन समाज को टिकट नहीं देना चाहती। लोकसभा में हमारा एक भी प्रतिनिधि नहीं है। इन सब बातों से चिंतित होकर के सभी गुरुओं से और प्रबुद्ध लोगों से सलाह लेकर के हमने “वीर जनशक्ति पार्टी ” का गठन किया है । जो निर्वाचन आयोग में पंजीकृत हो गई है तथा अगले 10 दिन में हमको चुनाव चिन्ह/ सिंबल भी मिल जाएगा।आज जरूरत है कि समस्त देश का जैन समाज इस पार्टी का सदस्य बने तथा जहां भी जैन प्रत्याशी के जीतने की संभावना हो चाहे पंचायत का चुनाव , नगर निगम का चुनाव , विधानसभा का चुनाव या लोकसभा का चुनाव हो। वहां पर वह वीर जन शक्ति पार्टी से जरूर जरूर चुनाव लड़े। आने वाले दिल्ली के चुनाव में भी हम लोग प्रत्याशी खड़ा करना चाह रहे हैं जो भी प्रत्याशी अपने आप को समझते हो कि वह चुनाव जीत सकते हैं वह हम से जरूर संपर्क करें।
डॉ. मणीन्द्र जैन ✍🏻
98100 43108
राष्ट्रीय अध्यक्ष