सनावद के राजेन्द्र जैन “महावीर” दैनिक भास्कर एक्सीलेंस अवार्ड – 2024 से सम्मानित हुए..

सनावद ! जैन जगत के प्रखर चिंतक, ओजस्वी वक्ता, मंच संचालक, पर्यावरण विद्, अनेक पत्र-पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले मानद संपादक, शिक्षाविद, समाजसेवी, युवारत्न राजेन्द्र जैन महावीर को देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर व सी.वी.रमन युनिवर्सिटी के तत्वावधान में दैनिक भास्कर टीचर एक्सीलेंस अवार्ड-2024 से सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति प्रदान की ।
महान गायक किशोर कुमार की जन्म भूमि खण्डवा के किशोर स्मृति सभागार में हुए भव्य आयोजन में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, आइसेक्ट समूह के अध्यक्ष व सी.वी. रमन विश्व विद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी, कुल सचिव रवि चतुर्वेदी, विधायक कंचन तन्वे आदि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर समूह के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ प्रमुख नितिन चतुर्वेदी, खण्डवा युनिट संपादक अनिमेश शर्मा, युनिट हेड प्रवीण नेमा, राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुराम मालवीय, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा सहित पाँच जिलों के प्रमुख शिक्षक व शिक्षाविद भी उपस्थित थे विधानसभा में विचार प्रस्तुत कर चुके है राजेन्द्र महावीर
उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र जैन महावीर ने अपने 27 वर्ष के शिक्षकीय सेवाओं एवं नवाचार के लिए अनेक मंचों से सम्मानित हो चुके है। कुशल लेखक व मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में भी आपकी विशिष्ट पहचान है, वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश की विधानसभा के केबिनेट कक्ष में मंत्री एवं विधायकों के समक्ष शिक्षा के उन्नयन हेतु एवं बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने हेतु आपने अनेक मुद्दों को उठाया व अपनी ओर से महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी आपने अपनी ओर से समीक्षात्मक बिन्दू सरकार को भेजे। आपको तीन बार जिला व राज्य स्तरीय सम्मान भी प्राप्त हुए। सामाजिक क्षेत्र में श्रवणबेलगोला कर्नाटक से राष्ट्रीय युवा रत्न पुरस्कार, अहिंसा इन्टरनेशनल पत्रकारिता पुरस्कार, ज्ञान रत्न पुरस्कार, शास्त्री परिषद पुरस्कार आदि प्राप्त हो चुके है । सामाजिक विज्ञान समूह के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विषय विशेषज्ञ सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के स्टेट रिसोर्स ग्रुप के प्रतिनिधि, जीवन कौशल शिक्षा, उमंग हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम सतत एवं व्यापक शिक्षा, प्रश्न पत्र निर्माण के राज्य एवं जिला मास्टर ट्रेनर्स के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे है। मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री प्रथम श्रेणी से प्राप्त श्री जैन, जैन समाज में प्रकाशित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में मानद संपादक, शोध लेखक भी है। जैन जगत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजन गोम्मटेश्वर बाहुबली महामस्तकाभिषेक 2018 में आप हिन्दी मिडिया प्रभारी व महोत्सव की प्रमुख पत्रिका मंगल कलश बुलेटिन के प्रधान संपादक व मंच संचालक रहे ।
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा दिल्ली, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मुंबई, महावीर ट्रस्ट मध्यप्रदेश दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन अखिल भारतीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद, चिंतन समूह, राज्य शिक्षक संघ, जैन पत्रकार महासंघ आदि संस्थाओं ने राजेन्द्र महावीर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है!
आशीष चौधरी ✍🏻
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
दि.जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, सनावद जिला खरगोन (म.प्र.)
मो.: 9826534665

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like