डीमापुर में संस्कार, संस्कृति की रक्षा के संकल्प को लेकर अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज
डीमापुर ! (देवपुरी वंदना) समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ जागरूक, सजग दूर दृष्टा चिंतन मननशील सकारात्मक तथ्यों, के साथ समाज को आवश्यक दशा व दिशा से हर क्षण हरपल सचेत व सत्य जानकारी देने वाले जैन समाचार पत्र के संपादक, पत्रकार, लेखक बंधुओं का अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन नागालैंड के दीमापुर शहर में 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक श्रमण गौरव पुरुषार्थ के पुरुषोत्तम असम सरकार द्वारा घोषित राजकीय अतिथि परम पूज्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ !
सम्मेलन के प्रथम दिवस पर संघ के सभी साथियों का परिचय अध्यक्ष शैलेंद्र जैन और महामंत्री अखिल बंसल द्वारा हुआ साथ ही साथ दीमापुर जैन समाज ने सभी साथियों का अभिनंदन करते प्रसन्नता जाहिर की गुरुवर के दीक्षा दिवस पर नागालैंड के राज्यपाल श्री ला गणेशन जी अपने चातुर्मास स्थल पर पधारकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया ! इसके पूर्व अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के साथियों सहित दीमापुर जैन समाज ने गुरुदेव को श्रीफल समर्पित कर पाद प्रक्षालन, गुरु पूजन अर्घ्य समर्पण करते हुए शास्त्र भेंट किया ! गुरुदेव ने बहुत प्रसन्नता पूर्वक सभी को आशीर्वाद दिया सम्मेलन के प्रथम दिवस पर इसरो के वैज्ञानिक प्रोफेसर डा.राजमल जैन कोठारी ने भी जैन समाज और प्राचीनता पर अपनी रोमांचक जानकारी दी !