9 – 10 जनवरी को मांडव में ऑल इंडिया जैन जनर्रलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन..

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ जागरूक, सजग, दूरदृष्टा , निर्भीक और चिंतन मननशील सकारात्मक तथ्यों,के साथ समाज को आवश्यक दशा व दिशा से हर क्षण हरपल सचेत व सत्य जानकारी देने वाले जैन समाचार पत्र के संपादक, पत्रकार, लेखक बंधुओं का आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आगामी 09 एवं 10 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय अधिवेशन मांडव जिला धार में होने जा रहा है! ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन में 16 प्रदेशो से जैन पत्रकार साथी शामिल होंगे!
आप सभी को ज्ञात होगा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन मुम्बई में होता है ! पहली बार मध्यप्रदेश आ.ई.जा. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप जी बाफना के विशेष आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुण्डिया ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अधिवेशन करने की स्वीकृति प्रदान की। मध्यप्रदेश के सभी जैन पत्रकार साथी आपके आभारी हैं की आपने राष्ट्रीय अधिवेशन का सुन्दर अवसर मध्यप्रदेश को दिया।
हम सभी जैन पत्रकार साथी होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का हृदय से हर संभव प्रयास करेंगे।
दीपक दुग्गड ✍🏻
प्रदेश महासचिव आ.ई.जा.
8225910001

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like