डीमापुर में जैन पत्र संपादक संघ का अष्ट दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन व संगोष्ठी कई संकल्पों को लेकर संपन्न

डीमापुर ! (देवपुरी वंदना) नागालैण्ड की प्रमुख धार्मिक नगरी डीमापुर में अष्ट दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन व जैन धर्म की प्राचीनता विषय पर संगोष्ठी अहिंसा तीर्थ प्रणेता वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री108 प्रमुख सागर जी मुनिराज के ससंघ सान्निध्य में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता शैलेन्द्र जैन एडवोकेट अलीगढ़ ने की। इस अवसर पर इसरो वैज्ञानिक डा.राजमल कोठारी वीरान विरासतें एवं अष्टापद पर अपने दो सारगर्भित व्याख्यान दीमापुर व एक व्याख्यान ईटानगर में दिया। संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने भाग लिया तथा जैन धर्म की प्राचीनता पर अपना वक्तव्य दिया। वक्ताओं में डा.राजीव प्रचण्डिया -अलीगढ़,डा.शरद नांदेड ,अनिलजैनजयपुर,डा.मनोज निर्लिप्त -अलीगढ़,डा.मीना जैन-उदयपुर, जयेन्द्र जैन-चंदेरी प्रमुख थे। गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डा.अखिल बंसल ने किया ! 13 अक्टूबर को आचार्य श्री का 24 वां दीक्षा दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि नागालैंड राज्य के राज्यपाल महामहिम ला गणेशन थे। आपने आचार्य श्री के प्रति अपनी भावांजलि प्रस्तुत करते हुए दै.विश्व परिवार झांसी द्वारा प्रकाशित आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर विशेषांक का लोकार्पण किया। शरद पूर्णिमा के दिन आचार्य श्री का जन्मदिन भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया व समन्वय वाणी के विशेषांक का विमोचन हुआ।समारोह में समाजसेवियों के साथ अनेकों क्षेत्रीय व राष्ट्रीय राजनेताओं ने विनयांजलि प्रस्तुत की तथा आगन्तुक अतिथि विद्वानों , संपादको व पत्रकारों का सम्मान किया गया। 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संपादकको व पत्रकारों का दल काजीरंगा, कोहिमा, गोलाघाट तथा खटखटी के नवगृह मंदिर के दर्शन करते हुए अरुणाचल की राजधानी ईटानगर पहुंचा।यहां आ.श्री 108 प्रमुख सागर जी की शिष्या आर्यिका श्री 105 प्रतिज्ञा श्री व आर्यिका श्री 105 प्रेक्षा श्री माताजी के सान्निध्य में सभी विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा णमोकार मंत्र के 24 घंटे के अखण्ड पाठ में शामिल हुए।

21अक्टूबर 2024 को सभी विद्वानों की सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। दीमापुर व ईटानगर की जैन समाज का हृदय से आभार। डीमापुर के अमर चंद जैन व विनोद कासलीवाल तथा ईटानगर के कमल भरतीया व अनिल छाबड़ा का सराहनीय सहयोग रहा !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like