जैन पत्रकार अपनी भारतीय संस्कृति संरक्षण का भी कार्य करें — आचार्य विहर्ष सागर

 

सम्मेद शिखरजी ! (देवपुरी वंदना)  दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी में विराजमान आचार्य श्री108 विहर्ष सागर जी महाराज ने विगत 5 दिसम्बर को प्रात़: 9 बजे गायत्री नगर,महारानी फार्म जयपुर यात्रा संघ को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सामुहिक रूप से यात्रा, स्वाध्याय, पूजा, विधान, भक्ति,आरती करने से असीम पुण्य का फल मिलता है।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने युवा परिषद् बुलेटिन, राष्ट्रीय जैन समाचार पत्र की प्रति भेंट कर आचार्य श्री से धर्म चर्चा की।
आचार्य श्री ने कहा कि पत्रकार राष्ट्र के चौथे स्तंभ होते हैं, पत्रकारों को अपने अपने कार्य क्षेत्र के साथ साथ भारतीय संस्कृति संरक्षण का भी कार्य कराना चाहिए।
सभी जैन पत्रकारों को संगठित होकर अपने तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण, संवर्धन, विकास में सहयोग करना चाहिए , जैन समाज, भामाशाहों को पत्रकारों का सम्मान व आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना चाहिए।
संघस्थ नीतू दीदी ने अवगत कराया कि आचार्य श्री का संघ दिसम्बर के तृतीय सप्ताह में परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आचार्य पट्टारोहण समारोह में शामिल होने हेतु इन्दौर की ओर विहार करेंगे ।
यात्रा संघ में प्रमुख रूप से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन , पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, दिगम्बर जैन महासमिति टोंक रोड सम्भाग की अध्यक्ष मंजू सेवा वाली, आदिनाथ रिलीफ ट्रस्ट के मंत्री अनिल टोंग्या, आदिनाथ महिला मंडल की धर्म मंत्री अनिता बड़जात्या, पुलक महिला जागृति मंच गायत्री नगर की महामंत्री रेखा झांझरी, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल गदिया, अनिल झांझरी, महावीर सेवा संस्थान आदि सहित अन्य श्रेष्ठी जन उपस्थित थे!
उदयभान जैन जयपुर ✍🏻
मो-94143-06696

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like