अरिहंत प्रॉपर्टी के कालूलाल जैन द्वारा आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी संघ को स्फटिक से निर्मित चैत्यालय समर्पित

ऋषभदेव ! विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ केसरियाजी में आचार्य श्री108 पुलक सागर जी महाराज के ससंघ चातुर्मास के अंतिम दिन अरिहंत प्रॉपर्टी के निदेशक कालूलाल जैन मीना जैन,यतीश सुहानी जैन,नमन जैन,कोमल जैन परिवार ने पांच लाख की लागत से निर्मित स्फटिक का चैत्यालय आचार्य श्री108 पुलक सागर जी संघ को कालूलाल जैन परिवार द्वारा समर्पित किया गया जिनशर्णम ट्रस्ट के ट्रस्टी बलवंत बल्लू ने बताया की चैत्यालय में चारो मूर्तिया गुरुदेव के आराध्य देव भगवानश्री 1008 पारसनाथ सहित भगवान श्री 1008 ऋषभदेव,भगवानश्री 1008 महावीर एवम् भगवान श्री 1008नेमीनाथ की आकर्षक, अति सुंदर मनमोहक प्रतिमा जी विराजमान है ! सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नागफणी पारसनाथ के प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान प्रतिष्ठित की जाएगी!
मीडिया प्रभारी सचिन गंगावत ने बताया की स्फटिक से निर्मित सुंदर चैत्यालय का निर्माण जयपुर से निर्मित करवाया गया हे चैत्यालय को जैन परिवार द्वारा गुरुकुल सभागार में सेकडो भक्तो की उपस्तिथि में समर्पित किया गया! इस अवसर पर संघपति प्रदीप मामा प्रतिभा मामी ,सीमा कियावत सहित समाज के सदस्य पुलक मंच परिवार के सदस्य, महिला मंडल ,युवा परिषद के सदस्य,आदिनाथ एकता मंच के सदस्य,तरुण क्रांति मंच के सदस्य उपस्थित थे !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like