5 जनवरी कोअयोध्या में युवा परिषद्अवार्ड समर्पण समारोह एवं राष्ट्रीय अधिवेशन

अयोध्या! (देवपुरी वंदना) 2 जनवरी 2025 अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद का 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाश्वत तीर्थ अयोध्या भगवान ऋषभदेव देव दिगंबर जैन मंदिर बड़ी मूर्ति परिसर में 5 जनवरी 2025 रविवार दोपहर 1:00 बजे परम पूज्य 105‌ गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के सानिध्य, प्रज्ञा श्रमणी 105 आर्यिका रत्न श्री चंदनामती माताजी, पीठाधीश रवीन्द्र कीर्ति स्वामीजी के मार्गदर्शन में युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां.जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप,औ हस्तिनापुर की अध्यक्षता में युवा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह आयोजित होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि तीर्थ क्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश के आंचलिक अध्यक्ष जवाहरलाल जैन सिकंदराबाद, अध्यक्ष श्री बंगाल, बिहार, उड़ीसा तीर्थ क्षेत्र कमेटी कोलकाता, एक्सपर्ट पैनल मेंबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के प्रकाश चंद्र मोदी भाटापारा ,समाजसेवी शरद कासलीवाल दिल्ली होंगे।

अवार्ड समारोह में आउटस्टैंडिंग शाखा अवार्ड 51000₹ , एक्सीलेंट शाखा अवार्ड का 31000 ₹ , बेस्ट शाखा अवार्ड, अवार्ड 21000 रुपए के होंगे। उक्त अवार्ड का चयन निर्णायक मंडल युवा परिषद् के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बिजेंद्र जैन दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन जयपुर हैं।
परिषद के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर के अनुसार उक्त समारोह में दिगंबर जैन अयोध्या कमेटी का विशेष सहयोग रहेगा उन्होंने बताया कि अवार्ड समारोह व राष्ट्रीय अधिवेशन में दिल्ली ,राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रान्तो से सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित होंगे ।
इस अवसर पर सांय 6:30 बजे युवा परिषद का प्रगति रिपोर्ट सत्र भी पीठाधीश रवीन्द्र कीर्ति स्वामी जी के निर्देशन में संपन्न होगा।
उदयभान जैन जयपुर ✍🏻
राष्ट्रीय महामंत्री
मो. 94143-06696

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like