दिगम्बर जैनतीर्थ निर्देशिका की एक लाख प्रति का होगा प्रकाशन तीर्थ के मोबाइल नंबर स्थाई हो — हसमुख गांधी
इन्दौर ! (देवपुरी वंदना) भारत देश के विभिन्न प्रांतो मे अपनी आस्था, श्रद्धा, भक्ति, के पौराणिक, प्राचीन, जीवंत तीर्थ क्षेत्रों की सम्पूर्ण सुविधारत निर्देशिका प्रकाशन समिति के अध्यक्ष व सम्पादक हंसमुख जैन “गांधी” ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थ क्षेत्र परिचय व उपलब्ध सुविधाओं सहित सर्वाधिक लोकप्रिय ‘दिगम्बर जैन तीर्थ निर्देशिका’ की 90 हजार प्रतियाँ प्रकाशित होकर घर-घर पहुँच चुकी है। एक लाख प्रतियों का रिकार्ड बनाने जा रही निर्देशिका अब नये अपडेट के साथ प्रकाशित होने जा रही है।
गाधी ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र पर जानकारी हेतु मैनेजर का नम्बर भी प्रकाशित होता है। व्यवहारिक रूप में तीर्थयात्री जब यात्रा हेतु निकलते हैं तो उन्हें पता चलता है कि मैनेजर का जो नम्बर छपा है वह मैनेजर अब उस तीर्थ पर कार्यरत नहीं है। इससे यात्री परेशान होते हैं। इसलिए समस्त तीर्थों के कमेटी पदाधिकारी क्षेत्र हेतु स्थाई नम्बर खरीदें। वह मोबाईल नम्बर स्थाई हो व मैनेजर/कर्मचारी के बदलने पर भी वह न बदले। इस हेतु गांधी ने सभी तीर्थ क्षेत्रों को पत्र भी लिखे हैं। साथ ही कमेटी यदि तीन नम्बर (1) कार्यालय (2) आवास व्यवस्था (3)भोजनशाला के भी स्थाई रखे तो यात्रियों को अत्यन्त सुविधा होगी।
नवोदित तीर्थ अपनी जानकारी भेजें
डा. अनुपम जैन ने कहा कि जैन तीर्थ निर्देशिका में नवोदित तीर्थों को भी जोड़ना चाहते हैं। इस हेतु नवोदित तीर्थ भी अपनी जानकारी पत्र / फार्मेट में भरकर पोस्ट से या मोबाईल नंबर 9302103513 पर 15 फरवरी 2025 तक भेजने की कृपा करें। जिससे यात्री गणों को सुविधा हो सके। इस बाबद पत्र भी जारी किये गये हैं।
विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क करे :-
हसमुख जैन गांधी
तीर्थ निर्देशिका-सम्पादक
211, देवधर काम्प्लेक्स
छावनी, इन्दौर – 452001 (म.प्र.)
मोबा. 9302103513
डॉक्टर जैनेंद्र जैन✍🏻