इंदौर में 29 – 30 मार्च को “जैन आइकॉन अवार्ड” युवाओं का आध्यात्मिक महोत्सव 15 मार्च पंजीयन की अंतिम तिथि

 

इंदौर ! (देवपुरी वंदना)  श्री विशुद्ध कुल गौरव, श्रुत संवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्य सागर जी मुनिराज ससंघ की आशीष छांव-प्रेरणा एवं समर्पण समूह के तत्वाधान में मार्च 2025 बनने वाला है,-
“युवाओं का आध्यात्मिक महोत्सव”
Jain Icon Award 29 व 30 मार्च 2025
यह सम्मान है उनका –
जो कर रहे हैं जिनशासन की निःस्वार्थ प्रभावना,
जिनके आचरण में सतत बह रही है “मेरी भावना”।
इस आधुनिकता की देह में आध्यात्मिकता का रक्त प्रवाह करने वाले, जिनशासन के यश आकाश में नव ऊर्जा के नक्षत्र गढ़ने वाले, निःस्वार्थ एवं सतत धर्म प्रभावकों का सम्मान जैन समाज का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। जिसे Jain Icon Award  के माध्यम से साकार रूप प्रदान कर रहें श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्य सागर जी मुनिराज।
नोट : सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, यूट्यूब अथवा फेसबुक आदि) के माध्यम से दिगम्बरत्व का जयनाद करने वाले, निःस्वार्थ रूप से धर्म की प्रभावना करने वाले सभी धर्म प्रभावक ‘Jain Icon Award” हेतु अपना नाम हम तक पहुँचा सकते हैं।
भारत वर्ष में प्रथम बार होने जा रहा है जैन समाज का एक ऐसा दो दिवसीय भव्य Award Function जिसमें एक साथ मिलेंगे सैकड़ों Creators & Influencers. जिन्हें स्वयं श्रुतसंवेगी महाश्रमण देंगे मार्गदर्शन और साथ ही मिलेगा अनेक सेलिब्रिटी क्रिएटर्स, आई.ए.एस., आई.पी.एस. न्यायाधीश एवं शासन-प्रशासन में आसीन महानुभावों के अनुभवों का भंडार।
विशेष : प्राप्त हुये सभी नामों में से “चयन समिति द्वारा चयनित” महानुभावों को ही कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जायेगा।
Registration Link : https://forms.gle/LUWJiwSycgWi9sUu9

Last date of Registration : 15 मार्च 2025
JIA : for creators & influencers के लिये WhatsApp पर “JIA”* लिख कर भेजें – 8103529946, 8839481571
Spiritual Short Film Competition :
यह Open For All है, जैन-जैनेत्तर भी भाग ले सकते हैं, इसमें Short Film/Video बनाने हेतु आपको दो विषय दिये जा रहे हैं-

1. षट्कर्म प्रवर्तक, प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान आदिनाथ भगवान को केंद्र में रख कर, “जैन धर्म अनादि-अनंत की परंपरा है” को प्रदर्शित करना। साथ ही “इक्ष्वाकु वंश” एवं “भरत के भारत” का अतुल्य इतिहास प्रस्तुत कर सकते हैं।

2 आध्यात्मिक प्रबंधन :(Spiritual Management) :
यह आध्यात्मिकता एवं व्यवहारिकता के संतुलन से जीवन में असाधारण सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह पर पूज्य श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्य सागर जी द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन Book है। (जो PDF एवं Courier के माध्यम से प्रतिभागियों तक पहुँचा दी जाएगी।)
उपरोक्त में से आप किसी एक अथवा दोनों विषयों पर वीडियो बना सकते हैं। पाँच सर्वश्रेष्ठ Short Films/Vedios को
प्रथम पुरुस्कार : 51000 /-
द्वितीय पुरुस्कार : 41000 /-
तृतीय पुरुस्कार : 31000 /-
चतुर्थ पुरुस्कार : 21000 /-
पंचम पुरुस्कार : 11000 /-
प्रदान किये जाएँगे।
Duration : Min. 40 seconds – Max. 90 seconds.
Last date for vide submission :21 मार्च 2025
Spiritual Short Film Competition से जुड़ने के लिये दिये गए नम्बर पर “Competition” लिख कर Whatsapp Message  भेजें – 8770388583, 7000699348
हमारे प्रायोजक :

1. समर्पण समूह (भारत)

2. श्रीमान पुनीत – जया शाह, शाह परिवार, इंदौर

3. श्री मान हसमुख – उर्मिला गांधी, गांधी कोल्ड स्टोरेज इंदौर

4. श्री मान आजाद – रवि देवी जैन, बीड़ी वाला परिवार इंदौर

5. श्री मान अरुण कुमार सेठी (आनंद भवन)

6.श्री मान सी.ए. अशोक – अतिशय खासगीवाला
For every update of JIA, Follow us on Instagram : www.instagram.com/jain_icon_award
Team JIA

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like