सर्वोदय तीर्थ आदीश्वरम् में त्रय दिवसीय विधान व वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया
चंदेरी ! हमारे आराध्य भगवान श्री 1008 ऋषभदेव जी की देशना स्थली मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में सर्वोदय तीर्थ आदीश्वरम् का वार्षिकोत्सव; चौबीस तीर्थंकर विधान, पंचपरमेष्ठी विधान तथा भक्तांमर मंडल विधान के विशेष आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन श्री डी.बी. जैन के कर कमलों से किया गया ।उन्होंने इस शुभ अवसर पर 11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। डॉ शांति कुमार पाटिल, पंडित सतीश जैन पिपरई तथा पंडित समर्थ जैन शास्त्री द्वारा तीनों दिन सभी कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक संपन्न हुए। बंसल परिवार की प्रमुख भूमिका में आयोजित वार्षिकोत्सव व विधान त्रय के उपलक्ष्य में बंसल परिवार ने 51 हजार की राशि मंदिर जी के निर्माण हेतु प्रदान किये। कार्यक्रम का नियोजन डॉक्टर अखिल बंसल द्वारा किया गया। व्यवस्था में श्री डी.बी. जैन, श्री सुनील सराफ, श्री अरुण बंसल, संजीव व राजीव बंसल तथा प्रतीक जैन की विशेष भूमिका रही। स्मरण रहे कि भक्तामर मण्डल विधान की रचना डा.अखिल बंसल ने की तथा उसका प्रथम बार आयोजन उनकी जन्म भूमि चंदेरी में किया गया।