11 मई से 18 मई 2025 तक प्राकृत विद्या शिक्षा शिविर उदयपुर में…
उदयपुर ! प्राकृत भाषा विकास फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद के तत्वावधान में प्राकृता चार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के आशीर्वाद से प्रकृति विद्या शिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 11 मई से 18 मई तक किया जा रहा है। इसमें बाल आवाल सभी के लिए प्राकृत भाषा का प्रारंभिक ज्ञान, संस्कार शिविर, प्राकृत नीति ग्रंथों आदि का शिक्षण कराया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार ने प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया है। प्राकृत भाषा जन जन की बोली की भाषा रही है। इस भाषा के प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण देश में इसी प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं। उस ही उपक्रम में उदयपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में आयोजन किए जा रहे हैं। शिविर के संरक्षक श्री शांतिलाल बेलावत उदयपुर, श्री सुरेश पद्मावत उदयपुर, सर्वाध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत, अध्यक्ष डॉ ऋषभचंद जैन दमोह, निदेशक डॉ उदयचंद जैन, डॉ ज्योतिबाबू जैन उदयपुर, सह निदेशक डॉ शैलेश जैन बांसवाड़ा, डॉ सोनल कुमार जैन दिल्ली, समन्वयक ब्र. सुशांत जैन उदयपुर, धरणेद्र जैन शास्त्री उदयपुर, संयोजक ऋतेष जैन उदयपुर, डॉ राजेश देवड़ा उदयपुर द्वारा शिविरों के आयोजन में महत्व्पूर्ण भूमिका का निर्वहन की जा रही है।
राष्ट्रीय संयोजक :
डॉ. आशीष जैन आचार्य ✍🏻
शाहगढ़ 9329092390