“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” (AI) की आंधी में जैन धर्म का अस्तित्व खतरे में
नासिक! (देवपुरीवदना) देश में AI का दौर चल रहा है… Artificial Intelligence याने कि कृत्रिम बुध्दीमत्ता.. आदमी के द्वारा बनाई गई बुद्धीमत्ता… बहोत ही आश्चर्यजनक टुल्स इसके द्वारा देखने को मिल रहे है… लेकिन एक बात जैन समाज के लिए खतरो से खाली नही है वह यह कि…
इन AI Tools में Generate Image Prompt में आप अगर जैन धर्म से संबंधित कुछ भी डालोगे तो वह अलग ही कुछ दिखा रहा है। आप महावीर की फोटो मांगोगे तो वह बुद्ध की देगा.. आप आदिनाथ की मांगोगे को वह भगवान शिव की देगा.. जैन मुनि की मांगोगे तो किसी कपडे पहने व्यक्ति की देगा..ऐसे में यह हमारे लिए किसी खतरे से कम नही है.. मैं खुद पिछले 1 माह में जैन धर्म से संबंधित सैकडों अलग अलग PROMPT डाल कर प्रयास कर चुका हूं. मुझे एक भी चित्र ऐसा नही मिला जो जैन धर्मानुसार हो…
आज की पिढी Google, ChatGPT, OpenAI, Grok, Deepseak से चलनेवाली पिढी है… उसको ही सच्चाई मानने वाली है.. उन्हें जो वह दिखायेंगे, वो उसे ही फाँलो करेंगे.. और इसका असर भी मार्केट में दिख रहा है. भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर कई कंपनियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की, जिसमें फोटो भगवान बुद्ध की और शुभकामनाएं भगवान महावीर जन्मकल्याणक की… हमें इसे समय रहते रोकना चाहिये…
हमें समाज की एक IT Team (AI & MLM Specialist) बनाकर इन सभी AI सर्विस देनेवाली कंपनियों से चर्चा कर उन्हें सही राय और धर्म की सही जानकारी पहुचनी चाहिये… वर्ना मुझे डर है कि, कहीं हम AI की इस आंधी में हम हमारा अस्तित्व ना खो दे..
पारस लोहाडे ✍🏻
9423962242
नासिक